दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़े, हुई 3.70 रुपये प्रति किलो

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम 3.70 रुपये किलो बढ़ाकर 45.60 रुपये किलो कर दिए गए। पिछले ढाई महीने में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं।

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम 3.70 रुपये किलो बढ़ाकर 45.60 रुपये किलो कर दिए गए। पिछले ढाई महीने में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों को बेची जाने वाली सीएनजी का दाम मध्यरात्रि से 41.90 रुपये से बढ़कर 45.60 रुपये किलो हो जाएगी।

घरों में सीधे पाइप के जरिये पहुंचने वाली पीएनजी गैस का दाम भी 3 रुपये बढ़ाया गया है। पीएनजी अब 24.50 रुपये से बढ़कर 27.50 रुपये प्रति घनमीटर के दाम पर मिलेगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा है ‘हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य गिरने की वजह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम बढ़ाए जा रहे हैं।’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश