मुंबई में बढ़ सकती है सीएनजी की कीमत

मुंबई में सीएनजी की कीमत करीब 16 रुपये प्रति किलोग्राम तक और पाइप के जरिये रसोईघर को आपूर्ति की जाने वाली गैस की कीमत 10 रुपये तक बढ़ सकती है।

मुंबई में सीएनजी की कीमत करीब 16 रुपये प्रति किलोग्राम तक और पाइप के जरिये रसोईघर को आपूर्ति की जाने वाली गैस की कीमत 10 रुपये तक बढ़ सकती है।

सरकार ने अपनी सस्ती घरेलू गैस का कुछ भाग गुजरात भेजने का निर्णय किया है, जिससे मुंबई में गैस की कीमतें बढ़ाए जाने की संभावना है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस एक समान कीमत पर देश में सभी सीएनजी पंपों को उपलब्ध कराने का पिछले महीने निर्णय किया।

वर्तमान में, सस्ती घरेलू गैस का ज्यादातर हिस्सा दिल्ली और मुंबई में स्थित फर्मों को आबंटित किया जाता है, जबकि अन्य शहरों में स्थित फर्मों को महंगे आयातित गैस पर निर्भर रहना पड़ता है।

मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) को आपूर्ति में कटौती कर गुजरात स्थित सीएनजी पंपों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है।

मुंबई में वाहनों को सीएनजी की बिक्री करने करने वाली और पाइप के जरिए रसोई गैस उपलब्ध कराने वाली एमजीएल ने पिछले महीने पेट्रोलियम मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा, 'सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतें क्रमश: 16 रुपये प्रति किलो व करीब 10 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ाई जा सकती हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने छोटे निवेशकों को बाजार में निवेश की दी सलाह, कहा- 4 जून के बाद बाजार जाएगा भाग !
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू