सरकारी कंपनी कोल इंडिया करेगी 8,500 करोड़ रुपये का निवेश

कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 में पूंजी व्यय के रूप में 8,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. सीआईएल कुल खनिज का 84 फीसदी की करती है. कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. खनन कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, "वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पूंजीगत व्यय को 8,500 करोड़ रुपये में निर्धारित किया गया है."

कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 में पूंजी व्यय के रूप में 8,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. सीआईएल कुल खनिज का 84 फीसदी की करती है. कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. खनन कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, "वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पूंजीगत व्यय को 8,500 करोड़ रुपये में निर्धारित किया गया है." पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल पूंजीगत व्यय 7,700.06 करोड़ रुपये था, जो उसके पिछले वर्ष 6,123.03 करोड़ रुपये था.

रिपोर्ट में कहा गया कि खनन कंपनी ने 2017-18 के दौरान विभिन्न परियोजनाओं में 6,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है, जिसमें सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (एसटीपीपी), सौर ऊर्जा, उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार, कोयला गैसीकरण, भारत और विदेशों में कोयला खदानों का अधिग्रहण, और सीबीएम (कोयला बेड मीथेन) शामिल है.

यह भी पढ़े : शीर्ष दस कंपनियों में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,05,357 करोड़ रुपये की गिरावट

चालू वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन का लक्ष्य पिछले साल की उपलब्धियों के मुकाबले लगभग 8.3 फीसदी की वार्षिक वृद्धि के साथ 60 करोड़ टन (एमटी) आंका गया है. वित्त वर्ष 2018-19 में 77.37 करोड़ टन कोयला उत्पादन का अनुमान लगाया गया है, जो 28.95 फीसदी की वृद्धि है. कंपनी के चेयरमैन सुथिर्थ भट्टाचार्य ने कहा कि कंपनी को आने वाले सालों में लक्ष्य को पूरा करने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.


उन्होंने कहा, "उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, कोयला इंडिया को दो अंकों की विकास दर तक बढ़ने की जरूरत है. इस वृद्धि की गति को बनाए रखने के लिए कोल इंडिया ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए बहु-आयामी रणनीति तैयार की है."

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय