कोयला उत्पादन मई में 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 करोड़ टन हुआ

भारत में कोयले का उत्पादन मई में सालाना आधार पर 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 करोड़ टन हो गया. कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश ने 2022 के इसी महीने में 7.12 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

भारत में कोयले का उत्पादन मई में सालाना आधार पर 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 करोड़ टन हो गया. कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश ने 2022 के इसी महीने में 7.12 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.

बयान के मुताबिक, ''कोयला मंत्रालय ने मई 2023 में कुल कोयला उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि दर्ज कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान उत्पादन मई 2022 के 7.12 करोड़ टन के मुकाबले 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 टन हो गया.''

इसी तरह वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-मई के दौरान कुल कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 13.84 करोड़ टन से बढ़कर 14.94 करोड़ टन हो गया.

पिछले महीने, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 5.99 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो सालाना आधार पर 9.54 प्रतिशत अधिक है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?