कोयला घोटाले में घिरे प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य एचसी गुप्ता का इस्तीफा

कोयला घोटाले की जांच में घिरे पूर्व कोयला सचिव एवं प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य एचसी गुप्ता ने सरकार को इस्तीफा दे दिया है। जांच एजेंसी सीबीआई उनसे पूछताछ करने वाली है।

कोयला घोटाले की जांच में घिरे पूर्व कोयला सचिव एवं प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य एचसी गुप्ता ने सरकार को इस्तीफा दे दिया है। जांच एजेंसी सीबीआई उनसे पूछताछ करने वाली है।

कॉरपोरेट कार्यमंत्रालय ने सीबीआई को कोयला खानों के आवंटन में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में गुप्ता से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। मंत्रालय के इस फैसले के तुरंत बाद ही गुप्ता ने प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया।

एक सूत्र ने कहा, गुप्ता ने बुधवार को त्यागपत्र दिया। सरकार उस पर फैसला करेगी। गुप्ता 2006 से 2009 के दौरान कोयला सचिव थे। उस दौरान कोयला खानों के आवंटन में कथित धांधलियों और अन्य अनियमितताओं की जांच की जा रही है। गुप्ता 2009 से प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य हैं। उनका कार्यकाल अगले साल पूरा होने वाला था।

प्रतिस्पर्धा आयोग कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की प्रशासनिक व्यवस्था के तहत आता है। वर्ष 2006 से 2009 के दौरान कुल 151 कंपनियों को 68 कोयला ब्लॉक में पट्टे आवंटित किए गए थे। इनमें से कुछ आवंटनों की पत्रावलियां गायब हो गई थीं। सीबीआई कोयला घोटाले की इस जांच के सिलसिले में 12 एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब