कोयला घोटाला : आज भी जारी रहेगी आईएमजी की बैठक

कोल ब्लॉक्स आवंटन की समीक्षा कर रहे इंटरमिनिस्टीरियल ग्रुप की सोमवार को भी बैठक जारी रहेगी। इस बैठक में 11 कोल ब्लॉक्स की समीक्षा होनी है।

कोल ब्लॉक्स आवंटन की समीक्षा कर रहे इंटरमिनिस्टीरियल ग्रुप की सोमवार को भी बैठक जारी रहेगी। इस बैठक में 11 कोल ब्लॉक्स की समीक्षा होनी है। आईएमजी पर कुल 58 कोल ब्लाक्स की समीक्षा की ज़िम्मेदारी है।

इनमें से 29 ब्लॉक्स प्राइवेट कंपनियों को दिए गए थे और आईएमजी पहले इन्हीं 29 ब्लॉक्स की समीक्षा कर रहा है।

इसके पहले यह ग्रुप 18 ब्लॉक की समीक्षा कर चुका है तमाम तथ्यों की पड़ताल कर इंटरमिनिस्ट्रीयल ग्रुप केस दर केस समीक्षा कर उसकी सिफारिश कोयला मंत्रालय को भेज रहा है जिस पर कोयला मंत्रालय को अंतिम फैसला लेना है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा