कोबरापोस्ट मामला : इंडियन बैंक ने एक कर्मचारी को निलंबित किया

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने गलत गतिविधियों में शामिल रहने के आरोपी एक अधिकारी को निलंबित कर दिया। ऑनलाइन पोर्टल के खुलासे के बाद बैंक ने यह कदम उठाया।

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने गलत गतिविधियों में शामिल रहने के आरोपी एक अधिकारी को निलंबित कर दिया। ऑनलाइन पोर्टल के खुलासे के बाद बैंक ने यह कदम उठाया।

बैंक ने इसके साथ ही सभी खातों को अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) नियमों के अंतर्गत लाने की प्रक्रिया शुरू की है।

इंडियन बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक टीएम भसीन ने यहां संवाददाताओं से कहा बैंक ने दक्षिण दिल्ली की शाखा में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक आर मनोहर को लोगों को निर्थक सलाह देने को लेकर निलंबित कर दिया। भसीन ने कहा, ‘‘मुझे उस दिन करीब 11.30 मिनट पर सूचना मिली और तत्काल मैंने पूरी वेबकास्ट देखी। उन्होंने निर्थक सलाह दी, इस तरह की खोखली सलाह के जरिये उन्होंने गलत सूचना दी। इसके कारण हमने उन्हें निलंबित करने का निर्णय किया।’’

ऑनलाइन पोर्टल कोबरापोस्ट ने सोमवार को अपने दूसरे खुलासे में इंडियन बैंक के अलावा एसबीआई तथा एलआईसी समेत 23 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोन लगाया है।

कोबरापोस्ट के स्टिंग आपरेशन के बारे में भसीन ने कहा, ‘‘हमारी आज निदेशक मंडल की बैठक हुई जिसमें इस पर विस्तार से चर्चा हुई..।’’ उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक ने अपने सभी परिचालन वाले खातों को अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों के अनुपालन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भसीन ने कहा कि फिलहाल 98 प्रतिशत खाते केवाईसी नियमों के अंतर्गत हैं और 30 जून तक इसे 100 प्रतिशत बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार गिरावट के साथ खुला; निफ्टी 22,300 के नीचे, रियल्टी, फार्मा में बिकवाली
2 कोविशील्ड अपडेट: साइड इफेक्ट के बाद एस्ट्राजेनेका ने वापस ली कोविड वैक्सीन
3 एयर इंडिया एक्सप्रेस के 300 क्रू मेंबर्स अचानक छुट्टी पर गए, फोन बंद, कई फ्लाइट्स कैंसिल
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर