अदाणी पोर्ट्स, पतंजलि फूड्स और अपोलो हॉस्पिटल्स आज जारी करेंगे तिमाही नतीजे, शेयरों पर रहेगा फोकस

Company Q4 Results Today: विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Q4 Results) को अपना शुद्ध लाभ 1,557 करोड़ रुपये और राजस्व बढ़कर 5,067.4 करोड़ रुपये होने की संभावना है.

Company Q4 Results Today: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स को बेहतर नतीजे की उम्मीद है.

Company Results 2023: आज यानी 30 मई को कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करने जा रही हैं. BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, जो कंपनियां आज रिजल्ट घोषित कर सकती हैं उनमें अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd), पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd), अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड (Apollo Hospitals Enterprise Ltd.) आदि शामिल हैं.

आपको बता दें कि चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने की खबर के चलते इन कंपनियों शेयर आज फोकस में रहेंगे.

ब्लूमबर्ग द्वारा एनालिसिस किए गए विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, भारतीय पोर्ट्स के ऑपरेटर अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Q4 Results) को अपना शुद्ध लाभ 1,557 करोड़ रुपये और राजस्व बढ़कर 5,067.4 करोड़ रुपये होने की संभावना है.

इस बीच, विश्लेषकों को मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 8,141 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Q4 Results) के लिए 249.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ होने की उम्मीद है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals Q4 Results) अंतिम तिमाही में 205 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 4,324.1 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर सकता है.

यहां आप कुछ बड़ी कंपनियों के अनुमानित तिमाही नतीजे देख सकते हैं. इन कंपनियों के नतीजे आज जारी किए जाने की उम्मीद है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय