कंपनी परिणाम, मुद्रास्फीति आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

शेयर बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी सप्ताह के दौरान अनुसार मुद्रास्फीति के आंकड़े तथा टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो जैसी प्रमुख ब्लूचिप कंपनियों के परिणाम बाजार का रुख तय करेंगे।

शेयर बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी सप्ताह के दौरान अनुसार मुद्रास्फीति के आंकड़े तथा टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो जैसी प्रमुख ब्लूचिप कंपनियों के परिणाम बाजार का रुख तय करेंगे।

पिछले सप्ताह विदेश व्यापार के निराशाजनक आंकड़ों के बाद शेयर बाजार में बिकवाली दबाव कुछ बढ़ सकता है और बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बाजार सूत्रों कहा कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और निर्यात में गिरावट के आंकड़े के बाद बाजार की निगाह अब मुद्रास्फीति आंकड़ों पर टिक गई है।

नवंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 0.1 प्रतिशत की गिरावट ने शुक्रवार को बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ा दिया। कोटक सिक्योरिटीज ने कहा, नवंबर के लिए आईआईपी आंकड़ा आर्थिक गतिविधियों में कमजोरी के रुख को प्रदर्शित करता है। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि सोमवार को दिसंबर का मुद्रास्फीति आंकड़ा, 29 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतिगत समीक्षा बैठक से पहले का प्रमुख संकेतक का काम करेगा।

दिसंबर में देश का निर्यात 1.9 प्रतिशत सिकुड़ गया। इसकारण व्यापार घाटा बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गया। इंवेन्चर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नागजी के रीता ने कहा कि पूरे सप्ताह शेयर सूचकांकों की गिरावट निराशाजनक थी, जिससे आने वाले सप्ताह में कुछ और बिकवाली दबाव देखने को मिल सकता है। पिछले सप्ताहांत बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगभग 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,663.64 अंक पर बंद हुआ।

बाजार निवेशकों की निगाह चालू निगमित कंपनियों के कार्यपरिणामों के सत्र पर रहेगी। प्रमुख कंपनियों में टीसीएस सोमवार को अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी। बजाज ऑटो बुधवार को, हीरो मोटर कार्प और एचसीएल टेक गुरुवार को तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी शुक्रवार को अपने कार्यपरिणामों की घोषणा करेंगी।

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, बाजार में उतार-चढ़ाव के जारी रहने की संभावना है और तेजी के समय बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम और वैश्विक संकेत पर पूरे बाजार की निगाह होगी। निवेशकों की निगाह इस सप्ताह ईंधन कीमतों में संभावित वृद्धि पर भी होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी