भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) नियुक्तियां करेगा, पेशेवरों को जोड़ेगा

गौरतलब है कि प्रतिस्पर्धा आयोग बाजार में उचित व्यापार प्रक्रियाओं, सही प्रतिस्पर्धा और एकाधिकार प्रवृत्ति को रोकने पर नजर रखता है

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) नियुक्तियां करेगा, पेशेवरों को जोड़ेगा- प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारियों की तंगी से जूझ रहा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) विभिन्न पदों पर नयी नियुक्तियां कर अपने कर्मियों की संख्या बढ़ाएगा. साथ ही विभिन्न विभागों में लघु-अवधि के लिए पेशेवरों की नियुक्तियां करेगा.

गौरतलब है कि प्रतिस्पर्धा आयोग बाजार में उचित व्यापार प्रक्रियाओं, सही प्रतिस्पर्धा और एकाधिकार प्रवृत्ति को रोकने पर नजर रखता है. आयोग ने 23 सहायक शोधार्थी या पेशेवरों के आवेदन मंगाए हैं. यह आवेदन विधि, अर्थशास्त्र और वित्तीय आकलन विषयों पर नियामक की मदद के लिए मांगे गए हैं.

इसके अलावा आयोग ने निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक और कार्यालय प्रबंधक एवं निजी सचिव के 28 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. उल्लेखनीय है कि मार्च में एक संसदीय समिति की रपट में कहा गया था कि आयोग ‘कर्मचारियों की तंगहाली’ से जूझ रहा है. रपट के अनुसार आयोग में अधिकारियों के स्वीकृत पद 197 हैं जबकि अभी मात्र 114 अधिकारी ही आयोग में काम कर रहे हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग