देश में कंप्यूटर की बिक्री जून तिमाही में 18 फीसदी गिरी

शोध कंपनी आईडीसी के अनुसार इस अवधि में कुल 17.5 लाख कंप्यूटर इकाइयों की बिक्री हुई. इसके पीछे अहम कारक जीएसटी व्यवस्था लागू होना है.

प्रतीकात्मक चित्र

भारत में अप्रैल-जून तिमाही में कंप्यूटरों की बिक्री 18 फीसदी की गिरावट दर्ज गई. शोध कंपनी आईडीसी के अनुसार इस अवधि में कुल 17.5 लाख कंप्यूटर इकाइयों की बिक्री हुई. इसके पीछे अहम कारक जीएसटी व्यवस्था लागू होना है.

उपभोक्ता कंप्यूटर श्रेणी में बिक्री इस अवधि में सालाना आधार पर 22.7 प्रतिशत घटकर 8.1 लाख इकाई और वाणिज्यिक कंप्यूटर श्रेणी में 13.4 फीसदी घटकर 9.4 लाख इकाई रही. कंपनी के भारतीय परिचालन के सहायक शोध प्रबंधक (उपभोक्ता उपकरण) मनीष यादव ने कहा कि विवेकाधीन व्यय का परिदृश्य बेहतर है.

यह भी पढ़ें: अब भारत में बनेंगे स्वदेशी सुपरकंप्यूटर

हालांकि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने की संभावना के चलते माध्यम सहयोगियों का रवैया सावधानीपूर्ण रहा और उन्होंने अपने स्टॉक को कम करने का निर्णय किया, इसलिए इस दौरान बिक्री में गिरावट हुई. हालांकि उसने आने वाले महीनों में इसमें सुधार की संभावना जताई है.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
4 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए