अनिल शास्त्री ने बंसल को पद से हटाए जाने की मांग की

रेलमंत्री पीके बंसल के इस्तीफे के लिए विपक्ष की मांग के जोर पकड़ने के बीच कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें पद से हटाए जाने की खुलकर मांग करते हुए रविवार को कहा कि नैतिकता अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है।

रेलमंत्री पीके बंसल के इस्तीफे के लिए विपक्ष की मांग के जोर पकड़ने के बीच कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें पद से हटाए जाने की खुलकर मांग करते हुए रविवार को कहा कि नैतिकता अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है।

कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य अनिल शास्त्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री को अपने मंत्रियों के लिए वही मापदंड अपनाना चाहिए जैसा कि सोनिया जी ने जेबी पटनायक, अशोक चव्हाण और शशि थरूर के मामले में किया था।’’

उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा ओड़िशा के मुख्यमंत्री रहे जेबी पटनायक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे अशोक चव्हाण और केंद्रीय मंत्री के पद से शशि थरूर को हटाए जाने का हवाला देते हुए यह बात कही।

दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री ने रेलवे बोर्ड में पद विशेष पर नियुक्ति के लिए बंसल के भांजे पर रिश्वत लेने के आरोप लगने के मद्देनजर उसके गिरफ्तार होने के बावजूद अपना पद नहीं छोड़ने को लेकर रेलमंत्री को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने एक अन्य ट्विट में कहा कि यह मानना मुश्किल है कि लाल बहादुर शास्त्री कभी रेल मंत्री थे। नैतिकता अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने अपने पिता के रेलमंत्री रहने के दौरान एक रेल दुर्घटना के बाद उनके पद छोड़ने का हवाला देते हुए यह बात कही।

शास्त्री ने लिखा है कि सरकार के काम से सोनिया जी और राहुल जी की कोशिशें व्यर्थ हो गई हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत