कांग्रेस ने चिदंबरम से पूछताछ करने के सीबीआई के फैसले को तवज्जो नहीं दिया

कांग्रेस ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे को तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा एफआईपीबी मंजूरी दिए जाने की जांच करने के सीबीआई के फैसले और सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में उनकी पत्नी नलिनी से पूछताछ करने से संबंधित सवालों को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की।

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर

कांग्रेस ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे को तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा एफआईपीबी मंजूरी दिए जाने की जांच करने के सीबीआई के फैसले और सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में उनकी पत्नी नलिनी से पूछताछ करने से संबंधित सवालों को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि जहां तक चिदंबरम का मामला है, उन्हें नहीं लगता कि चिदंबरम के बयान के बाद उसमें कुछ जोड़ने या घटाने की कोई गुंजाइश रही है।

मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि मंजूरी की तारीख और अधिकार क्षेत्र के संबंध में आरोप संकीर्ण हैं।

सिंघवी ने कहा कि एफआईपीबी और वित्त मंत्रालय के बहुत वरिष्ठ अधिकारियों समेत उस समय के अधिकारियों की बड़ी संख्या की तरफ से स्पष्टीकरण दी गई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?