एलपीजी सिलेंडरों की संख्या को सीमित करने के खिलाफ है कांग्रेस

कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह एलपीजी सिलेंडरों की संख्या को सीमित करने के फैसले को वापस लेने के पक्ष में है। हालांकि पार्टी ने साफ किया कि मुश्किल हालात में ही सिलेंडरों की संख्या को निश्चित करने का फैसला लिया गया था।

कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह एलपीजी सिलेंडरों की संख्या को सीमित करने के फैसले को वापस लेने के पक्ष में है। हालांकि पार्टी ने यह भी साफ कर दिया कि मुश्किल हालात में ही सब्सिडी प्राप्त सिलेंडरों की संख्या को निश्चित करने का फैसला लिया गया था।


पार्टी के प्रवक्ता पीसी चाको ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है कि वह सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या को छह से बढ़ाकर नौ करने का प्रयास करें। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने भी स्वीकार किया है कि सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर की संख्या प्रति परिवार सालाना छह करने से लोगों को समस्या होगी।

हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी संख्या बढ़ाने बारे में तेल कंपनियों को ही विचार करना है। इस सप्ताह पेट्रोलियम मंत्री का पदभार संभालने वाले मोइली ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के भीतर भी सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर की संख्या बढ़ाने की मांग है। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि जम्मू-कश्मीर तथा पूर्वोत्तर जैसे राज्यों में इस फैसले को लागू करने में कुछ समस्याएं हैं। मोइली ने कहा कि सरकार ने कई चीजों को विनियमित किया है, लेकिन सीमा बढ़ाने के बारे में तेल कंपनियों को विचार करना है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?