उपभोक्ता महंगाई दर घटकर 5.37 फीसदी

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश की उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी 2015 में गिरावट के साथ 5.37 फीसदी दर्ज की गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.88 फीसदी थी।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश की उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी 2015 में गिरावट के साथ 5.37 फीसदी दर्ज की गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.88 फीसदी थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़े में दी गई। जनवरी 2015 महीने में उपभोक्ता महंगाई दर 5.19 फीसदी थी। दिसंबर 2014 में यह 4.28 फीसदी थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, आलोच्य महीने में शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर 4.95 फीसदी रही और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 5.79 फीसदी रही। फरवरी माह में खाद्य महंगाई दर 6.79 फीसदी रही।

जनवरी 2015 में शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर 4.96 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 5.34 फीसदी थी। जनवरी महीने में खाद्य उपभोक्ता महंगाई दर 6.14 फीसदी थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा