अदाणी डिफेंस और UAE की EDGE ग्रुप के बीच करार, डिफेंस और सिक्योरिटी के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

अदाणी डिफेंस के CEO ने कहा, 'रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में ये न केवल कटिंग-एज सॉल्यूशंस देगा, बल्कि ग्लोबल डिफेंस में बड़ा बेंचमार्क स्थापित करेगा'.

Source: Adani Group

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने EDGE ग्रुप के साथ करार पर दस्तखत किए हैं. इसके तहत दोनों ग्रुप साथ मिलकर मिसाइल, हथियार, साइबर सिस्टम और अनमैन्ड प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे. डिफेंस और सिक्योरिटी के क्षेत्र में हुई इस महत्वपूर्ण डील की जानकारी अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है.

क्या है EDGE ग्रुप?

EDGE ग्रुप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित दुनिया का सबसे बड़ा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड डिफेंस ग्रुप है. 25 कंपनियों का ये ग्रुप मिलिट्री, सिविल के लिए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी बनाता है. EDGE ग्रुप को हथियार बनाने वाले दुनिया के टॉप 3 मैन्युफैक्चरर्स में माना जाता है.

मिलकर तैयार करेंगे ग्लोबल प्लेटफॉर्म

समझौते का मकसद दोनों कंपनियों की रक्षा और एयरोस्पेस क्षमताओं का लाभ उठाते हुए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म तैयार करना है, ताकि उनके संबंधित प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक साथ लाया जा सके और वैश्विक और स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

इसके जरिए EDGE ग्रुप और अदाणी डिफेंस के कोर प्रोडक्ट जैसे मिसाइल, हथियार कवर करने वाले एयरबोर्न, एयर डिफेंस प्रोडक्ट, अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAS) को कवर करने वाले प्लेटफॉर्म और सिस्टम पर साथ मिलकर काम किया जाएगा.

इस एग्रीमेंट के जरिए भारत और UAE में R&D सुविधाओं को लगाने की दिशा में काम होगा; इसके जरिए दक्षिण एशियाई देशों और बढ़ते ग्लोबल मार्केट में अपनी मौजूदगी स्थापित की जा सकेगी. इसमें डिफेंस और एयरोस्पेस सॉल्यूशंस से जुड़े प्रोडक्ट के डेवलपमेंट, निर्माण और मेंटेनेस का काम किया जाएगा.

Source: Adani Group
Source: Adani Group

ये एग्रीमेंट ग्लोबल डिफेंस में बड़ा बेंचमार्क: आशीष राजवंशी

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO आशीष राजवंशी (Ashish Rajvanshi) ने इस एग्रीमेंट पर कहा, 'इस एग्रीमेंट से रक्षा की क्षमताओं से जुड़ी नई दिशाओं को विकसित करने की शुरुआत हुई है. इसके जरिए भारत और UAE के बीच एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल प्रोवेस और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मिलेगा. रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में ये न केवल कटिंग-एज सॉल्यूशंस देगा, बल्कि ग्लोबल डिफेंस में बड़ा बेंचमार्क स्थापित करेगा'.

Also Read: अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की दो मेगा फैसिलिटीज का कानपुर में उद्घाटन

जरूर पढ़ें
1 डिफेंस सेक्टर में अदाणी ग्रुप की एक और डील, थेल्स ग्रुप के साथ मिलाया हाथ, भारत में करेंगे मैन्युफैक्चरिंग
2 कब होगी अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग? ग्रुप CFO ने दिया जवाब
3 बाकी उद्योगपतियों से कितने अलग हैं गौतम अदाणी, किन खूबियों ने बनाया निवेशकों का चहेता?
4 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: अदाणी ग्रुप की बड़ी उपलब्धि, NDTV नेटवर्क के ग्लोबल ट्रैफिक में तेज उछाल, नेक्स्ट-जेन डिजिटल इंफ्रा में किया निवेश