अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions Ltd.) ने एक बड़ी डील की है. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपनी सब्सिडियरी अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-टू लिमिटेड (Adani Transmission Step-Two Ltd.) के जरिए एस्सार ट्रांसको (Essar Transco Ltd.) का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने ये हिस्सेदारी 1,900 करोड़ रुपये में खरीदी है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.
क्या करती है एसार ट्रांसको
एस्सार ट्रांसको मध्य प्रदेश के महान (Mahan) से छत्तीसगढ़ के सीपत (Sipat) पूलिंग सबस्टेशन के बीच ट्रांसमिशन लाइन लिंक में ऑपरेट करती है.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने जानकारी दी, 400 kV इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन लाइन वाले 673 सर्किट किलोमीटर के इस अधिग्रहण के बाद AESL का कुल नेटवर्क 21,000 सर्किट किलोमीटर से ज्यादा का हो जाएगा.
AESL इस अधिग्रहण के साथ मध्य भारत में अपने कदम बढ़ा रहा है. कंपनी के पास मध्य भारत में 4 ऑपरेटिंग एसेट हैं, जिनके पास 3,373 सर्किट किलोमीटर की क्षमता है.