अदाणी एनर्जी के इक्विटी से जुटाए फंड से कंपनी की लेवरेज में कमी, क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार; फिच रेटिंग्स

फिच रेटिंग्स ने FY25 और FY26 में 15,500 करोड़ रुपये के कैपेक्स का अनुमान लगाया है, जो कंपनी के स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस पर आधारित है.

Photo: Company Website

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) द्वारा हाल में इक्विटी से जुटाए गए फंड से कंपनी का लेवरेज कम हुआ है. फिच रेटिंग्स ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए अपने लेवरेज अनुमान में कमी की है. लेवरेज कम होने से कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल भी मजबूत हुई है.

दरअसल लेवरेज, कैपिटल की वो मात्रा होती है, जो कोई कंपनी नए बिजनेसेज को खरीदने और ऑपरेट करने के लिए उधार लेती है.

मौजूदा वित्त वर्ष में फिच रेटिंग्स ने पहले EBITDA नेट लेवरेज के 6 गुना से ज्यादा पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इक्विटी से मिले अतिरिक्त फंड के चलते लेवरेज घटकर 5.5 गुना पर आ गई है.

फिच का अनुमान है कि 2026 में ये कम होकर 4.5 गुना पर आ जाएगी. जबकि पहले एजेंसी ने ये अनुमान 5.1 गुना का रखा था.

एजेंसी के मुताबिक इससे अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की मौजूदा 'BBB-' रेटिंग को बेहतर करने के लिए स्पेस बनेगा और क्रेडिट प्रोफाइल को मदद मिलेगी.

फिच रेटिंग्स ने FY25 और FY26 में 15,500 करोड़ रुपये के कैपेक्स का अनुमान लगाया है, जो कंपनी के स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस पर आधारित है.

लेवरेज में कमी कैपेक्स, स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस के कैश जेनरेशन, ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स पर निर्भर करती है: फिच रेटिंग्स

बता दें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सोमवार को QIP के जरिए 8,373 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल ट्रांसमिशन एसेट्स, स्मार्ट मीटरिंग बिजनेसेज और डेट रिपेमेंट में करेगी.

Also Read: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के QIP को शानदार रिस्पॉन्स, जुटाए 8,373 करोड़ रुपये