अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ग्लोबल नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी का गठन किया है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इसकी इनीशियल शेयर कैपिटल 27,000 डॉलर है. इसमें 1 डॉलर/शेयर वैल्यू के हिसाब से 27,000 शेयर्स होंगे. ये कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को भारत के बाहर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट से जुड़े मौके खोजने और विस्तार में मदद करेगी.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को मिला था ट्रांसमिशन नेटवर्क का कॉन्ट्रैक्ट
इससे पहले बुधवार को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को खावड़ा फेज-IV पार्ट A ट्रांसमिशन नेटवर्क का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत खावड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क से नेशनल ग्रिड में 7 GW रिन्युएबल एनर्जी का ट्रांसमिशन किया जाएगा. ये कॉन्ट्रैक्ट टैरिफ बेस्ड कंपिटीटिव बिडिंग प्रोसेस के जरिए मिला है. फर्म इस प्रोजेक्ट को बिल्ड, ओन (Own), ऑपरेट और ट्रांसफर बेसिस पर 35 साल के लिए ऑपरेट करेगी.
ADVERTISEMENT