अदाणी एंटरप्राइजेज ने इंडोपोर्ट लॉजिस्टिक्स के साथ JV कर बनाया 'स्मार्टपोर्ट सिटी'

कंपनी की ओर से दिए गए डिस्क्लोजर के मुताबिक, स्मार्टपोर्ट सिटी ने अभी तक अपना कामकाज शुरू नहीं किया है. इसलिए उसका कोई टर्नओवर रिपोर्ट नहीं बताया गया है.

Source: Company website

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd.) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings Ltd) के जरिए इंडोपोर्ट (Indoport) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर, स्मार्टपोर्ट सिटी (Smartport City Ltd.) को बनाने का ऐलान किया है.

इस JV से क्या होगा?

स्मार्टपोर्ट सिटी का लक्ष्य इंटीग्रेटेड वेयरहाउसिंग और वेयरहाउस मैनेजमेंट सॉल्यूशंस समेत एयरपोर्ट के कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन, डेवलपमेंट, ऑपरेशन और मेनटेनेंस पर ध्यान केंद्रित करना है. उम्मीद है कि इस ज्वाइंट वेंचर से एयरपोर्ट्स पर कुशल कार्गो हैंडलिंग की बढ़ती मांग का फायदा मिलेगा और बढ़ते लॉजिस्टिक्स सेक्टर में अदाणी ग्रुप की स्थिति और मजबूत होगी.

ज्वाइंट वेंचर को 10 लाख रुपये के ऑथराइज्ड पेड अप कैपिटल के साथ बनाया गया था, जिसे 10 रुपये के 1 लाख इक्विटी शेयरों में बांटा गया था. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के पास SCL में 74% की बड़ी हिस्सेदारी है, जिसके शेयर फेस वैल्यू पर हासिल किए गए हैं.

कंपनी की ओर से दिए गए डिस्क्लोजर के मुताबिक, स्मार्टपोर्ट सिटी ने अभी तक अपना कामकाज शुरू नहीं किया है. इसलिए उसका कोई टर्नओवर रिपोर्ट नहीं बताया गया है. कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग के बीच इस कदम को अदाणी ग्रुप की लॉजिस्टिक क्षमताओं को मजबूत करने के एक कदम के रूप में देखा जा रहा है.

इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के लिए किसी रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत नहीं थी, और इसे संबंधित पार्टी लेनदेन के रूप में बताया गया है. ये वेंचर इंफ्रांस्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स में अदाणी के पोर्टफोलियो के चल रहे विस्तार की दिशा में ही एक और कदम है.