AEL बोर्ड ने फूड बिजनेस के डीमर्जर और अदाणी विल्मर में उसके मर्जर को दी मंजूरी

अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी इंक्यूबेशन स्ट्रैटेजी के तहत ये डीमर्जर करने का फैसला किया है. इस स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी अपने उस बिजनेस का डीमर्जर कर देती है, जो अपने आप में सक्षम और स्थापित हो चुका है.

Source: Company Website

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अपने फूड FMCG और अदाणी कमोडिटिज LLP के डीमर्जर को और फिर उसके अदाणी विल्मर (AWL) में मर्जर को मंजूरी दे दी है. AWL पहले ही एक लिस्टेड एंटिटी है, जिसमें अदाणी एंटरप्राइजेज की 43.94% हिस्सेदारी है. अब ये हिस्सेदारी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर होल्डर्स के पास आ जाएगी.

किस अनुपात में मिलेंगे शेयर्स

डीमर्जर के बाद AEL के शेयरहोल्डर्स सीधे AWL के शेयरधारक बन जाएंगे. AEL शेयरहोल्डर्स को हर 500 शेयर्स के लिए AWL के 251 शेयर्स मिलेंगे. शेयर्स इसी अनुपात में बांटे जाएंगे.

बता दें अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी इंक्यूबेशन स्ट्रैटेजी के तहत ये डीमर्जर करने का फैसला किया है. इस स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी अपने उस बिजनेस का डीमर्जर कर देती है, जो अपने आप में सक्षम और स्थापित हो चुका है.

पहले भी अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (पहले अदाणी ट्रांसमिशन) आदि को भी डीमर्ज कर चुकी है. ये कंपनियां अपने बिजनेस डोमेन में सेल्फ सस्टेन हो चुकी हैं.

शानदार रहे अदाणी एंटरप्राइजेज के नतीजे

गुरुवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के नतीजे घोषित किए गए, जो शानदार रहे. सालाना आधार पर AEL का मुनाफा 161.7% के उछाल के साथ 677 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,772 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में 1,164 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था.

Adani Enterprises Q1 नतीजे (कंसो. YoY)

  • आय 12.5% उछाल के साथ 22,644 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,472 करोड़ रुपये हुई

  • मुनाफा 161.7% उछाल के साथ 677 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,772 करोड़ रुपये पहुंचा (1164 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 36.9% उछाल के साथ 2,753 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,768 करोड़ रुपये पहुंचा.

  • मार्जिन 12.2% से बढ़कर 14.8% पहुंचा (12.7% का अनुमान था).

Also Read: Adani Ports Q1 Results: मुनाफे में 47% का जबरदस्त उछाल; आय में भी 21% से ज्यादा की तेजी