अदाणी विल्मर ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलेगी अदाणी एंटरप्राइजेज, $200 करोड़ में होगा सौदा!

मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए बाकी 13% को ओपन मार्केट में बेचा जाएगा.

Source: NDTV Profit

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises - AEL) ने FMCG ज्वाइंट वेंचर अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) से अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलने की घोषणा की है. ये ट्रांजैक्शन करीब 200 करोड़ डॉलर में होने की उम्मीद है.

समझौते के हिस्से के रूप में, विल्मर इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, लेंस (Lence Pte), अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अदाणी कमोडिटीज (ACL) से अदाणी विल्मर के पेड अप इक्विटी शेयरों का 31.06% अधिग्रहण करेगी.

इसके अलावा ऑफर फॉर सेल के जरिए मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग जरूरतों का अनुपालन करने के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी विल्मर में अपने 13% शेयरों को बेचेगी. यानी अदाणी एंटरप्राइजेज अदानी विल्मर लिमिटेड में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेचकर अदानी विल्मर लिमिटेड से बाहर निकल जाएगी.

क्या है समझौता?

अदाणी एंटरप्राइजेज, सब्सिडियरी कंपनी अदाणी कमोडिटीज (ACL) और लेंस प्राइवेट लिमिटेड, विल्मर इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने एक समझौता किया है, जिसके जरिए ACL के रखे गए शेयरों अदाणी विल्मर के सभी पेड अप इक्विटी शेयरों का लेंस अधिग्रहण करेगी.

अदाणी एंटरप्राइजेज, सब्सिडियरी कंपनी अदाणी कमोडिटीज (ACL) और विल्मर इंटरनेशनल (AWL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी लेंस ने एक समझौता किया है, जिसके जरिए AWL की मौजूदा पेड अप इक्विटी कैपिटल के अधिकतम 31.06% के संबंध में लेंस कॉल ऑप्शन या पुट ऑप्शन का इस्तेमाल करने की तारीख के मुताबिक ACL के पास रखे गए अदाणी विल्मर के शेयरों का अधिग्रहण करेगी.

किस भाव पर बेचे जाएंगे शेयर

हालांकि, अदाणी और विल्मर शेयरों की बिक्री और खरीद में तेजी लाने के लिए वैकल्पिक तरीकों का पता लगाएंगे और उनका आकलन करेंगे, जब तक कि ये ऑप्शन कानून का अनुपालन करते हैं. ये तब होगा जब अदाणी विल्मर संबंधित नियमों के तहत मिनिमम पब्लिक फ्लोट को पूरा कर लेगा.

फाइलिंग में कहा गया है कि शेयर लेंस को पार्टियों की ओर से आपसी रूप से सहमत कीमत पर बेचे जाएंगे, बशर्ते कि प्रति शेयर कीमत 305 रुपये से अधिक न हो. सितंबर तक, BSE पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर, अदाणी कमोडिटीज (ACL) और लेंस (Lence) के पास 43.94% हिस्सेदारी थी.

इसके अलावा, अदाणी के नॉमिनी डायरेक्टर्स प्रणव अदाणी और मलय महादेविया, अदाणी विल्मर के बोर्ड से हट जाएंगे. अदाणी के बाहर निकलने के बाद कंपनी का नाम बदलने के लिए कदम उठाया जाएगा.

बाजार बंद होने के कुछ समय पहले ईस खबर का ऐलान हुआ. अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को 7.57% की तेजी के साथ 2,592.35 रुपये पर बंद हुआ.