Adani Enterprises: नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाएगी अदाणी एंटरप्राइजेज, 4 सितंबर को खुलेगा इश्‍यू; पूरी डिटेल यहां

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 12 महीनों के दौरान 24% का उछाल देखा गया है.

Source: Adani Group

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है. मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसने बताया कि कंपनी बोर्ड ने इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है.

कंपनी 1,000 रुपये की फेस वैल्यू वाले 80 लाख NCDs जारी करेगी, जिनकी कुल राशि 400 करोड़ रुपये होगी, इसमें 400 करोड़ रुपये तक के ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प होगा.

4 सितंबर को खुलेगा इश्‍यू

ये इश्यू 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 सितंबर, 2024 को बंद होगा. इस सिक्योर्ड रिडीम करने योग्य NCDs को BSE, NSE पर लिस्ट कराया जाएगा.

इसका इश्यू प्राइस 1,000 रुपये/NCD रखा गया है. ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, लॉट साइज 10 NCDs का रखा गया है, उसके बाद एक बॉन्ड के मल्‍टीपल में इसे सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा.

कंपनी ने कहा कि जिस तारीख को बोर्ड इश्यू के लिए NCDs के आवंटन को मंजूरी देता है, उसे निर्धारित किया जाएगा और स्टॉक एक्सचेंजेस को नोटिफाई किया जाएगा.

सिक्‍योरिटी का भरोसा

अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि डिफॉल्ट की स्थिति में NCD होल्‍डर्स को एग्रीड कूपन के अतिरिक्त 2% वार्षिक ब्याज का भुगतान किया जाएगा. कंपनी बकाया मूल राशि और उस पर ब्याज पर 110% सुरक्षा कवर बनाए रखेगी.

ये फंडरेजिंग इन खबरों के बीच आई है कि कंपनी QIP के जरिए 16,600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने पिछले महीने की शुरुआत में ट्रांसमिशन एसेट्स और स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस में निवेश के लिए क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल प्‍लेसमेंट्स के माध्यम से 8,373 करोड़ रुपये जुटाए थे.

रेटिंग और रिटर्न

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 12 महीनों के दौरान 24% का उछाल देखा गया है. ईयर टू डेट बेसिस पर हालांकि 7.6% की गिरावट आई है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले सभी तीन विश्लेषकों ने स्टॉक को 'BUY' रेटिंग दी है. 12 महीने के विश्लेषकों के प्राइस टारगेट्स का औसत 39% की अपसाइड दर्शाता है.

Also Read: Adani Power: अबू धाबी में सब्सिडियरी कंपनी के साथ मिडिल ईस्‍ट में भी अदाणी पावर की धमक! बिजली, इंफ्रा में निवेश करेगी कंपनी