अदाणी ग्रीन ने नीरा सग्गी, अनूप शाह को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया

अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुताबिक ये नियुक्तियां 6 सितंबर, 2026 तक तीन साल की अवधि के लिए की गई हैं.

Source: Company Website

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) ने नीरा सग्गी (Neera Saggi) और अनूप शाह (Anup Shah) को अपने बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुताबिक ये नियुक्तियां 6 सितंबर, 2026 तक तीन साल की अवधि के लिए की गई हैं. कंपनी ने इसकी भी पुष्टि की कि सग्गी और शाह कंपनी अधिनियम, 2013 और सेबी लिस्टिंग रेगुलेशंस के तहत निर्धारित इंडिपेंडेंस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं.

अदाणी ग्रीन ने कहा, 28 साल तक ब्यूरोक्रैट रही सग्गी ने सरकार के भीतर कई स्टेकहोल्डर्स के साथ और पोर्ट्स, खासतौर पर स्पेशनल इकोनॉमिक जोन और कपड़ा सहित कई अलग अलग क्षेत्रों में काम किया है. उनके पास एक्सपोर्ट प्रोमोशन, एरिया एडमिनिस्ट्रेशन और रूरल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी अनुभव है. उनके पास सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में कुल मिलाकर 40 वर्षों का अनुभव है.

Also Read: अदाणी ग्रीन की मुंद्रा सोलर एनर्जी को सोलर पीवी प्लांट के लिए मंजूरी मिली

नीरा सग्गी के पास कई क्षेत्रों में और सरकारी, निजी, गैर सरकारी संगठन, बहुपक्षीय एजेंसियों, वाणिज्य दूतावासों, व्यापार और वाणिज्य मंडलों सहित कई स्टेकहोल्डर्स के साथ मजबूत नेटवर्क हैं. वो वर्ष 2013-14 के लिए बॉम्बे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BCCI) की प्रेसिडेंट थीं. वह देश के इस सबसे पुराने चैंबर के 177 साल के इतिहास में निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं और वर्ष 2012-13 के लिए इसकी वाइस प्रेसिडेंट थीं.

अनूप शाह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फेलो सदस्य हैं. उन्होंने अपनी मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में अपनी PhD पूरी की है. यहीं से कानून की डिग्री भी हासिल की है. उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से बिजनेस कंसल्टेंसी स्टडीज कोर्स भी किया है.

Also Read: Adani Green Energy Q1 Results: अच्छे ऑपरेटिंग मार्जिन के दम पर मुनाफा 51% बढ़ा