Adani Portfolio: FY25 में रिकॉर्ड कैपेक्स और ROA ने बनाए नए कीर्तिमान, टॉपलाइन ग्रोथ में स्थिरता, रेटिंग भी बरकरार

अदाणी पोर्टफोलियो के कुल EBITDA में से 82.32% योगदान इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस (पावर, एनर्जी, गैस, पोर्ट्स आदि) का रहा.

Source: Company

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मजबूती, स्थिरता और संरचनात्मक सुधारों के साथ ऐसा प्रदर्शन किया है जो न केवल देश की इंफ्रास्ट्रक्चर इकोनॉमी की झलक दिखाता है, बल्कि ग्रुप के वित्तीय अनुशासन की भी मिसाल पेश करता है. अदाणी ग्रुप की ग्रोथ में कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बड़ा आधार रहा है, जिसका प्रतिबिंब कंपनियों की आय में दिखता है.

FY25 में अदाणी पोर्टफोलियो के कुल EBITDA में से 82.32% योगदान कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस (पावर, एनर्जी, गैस, पोर्ट्स आदि) का रहा.

FY25 में कोर यूटिलिटी सेक्टर (Adani Power, Adani Green, Adani Total Gas और AESL) ने ₹43,375 करोड़ EBITDA दर्ज किया, जो ग्रुप के कुल प्रदर्शन का लगभग 48.3% है. ग्रुप के ट्रांसपोर्ट सेगमेंट (Adani Ports) ने 19% की छलांग लगाई.

FY25 में अदाणी ग्रुप की उपलब्धियां (Key Highlights)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd)

    • ANIL (सोलर यूनिट) ने 4263 मेगावाट सोलर मॉड्यूल बेचे, जो पिछले साल से 59% ज्यादा है.

    • 6GW की नई क्षमता के लिए टॉपकॉन मॉड्यूल और सेल लाइन का विस्तार शुरू हो गया है.

    • अदाणी एयरपोर्ट्स से यात्रियों की संख्या 7% बढ़कर 9.44 करोड़ हो गई और कार्गो मूवमेंट 8% बढ़कर 10.9 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया.

    • रोड सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि, 2410.1 लेन किलोमीटर की सड़कों का निर्माण हुआ. 8 में से 7 निर्माणाधीन सड़क परियोजनाएं 70% तक पूरी हो चुकी हैं.

    • 500 KTPA क्षमता वाली कॉपर स्मेल्टर यूनिट मुंद्रा में चालू हो गई है और जल्द ही पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू करेगी.

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd)

    • ऑपरेशनल क्षमता 30% बढ़कर 14,243 मेगावाट हो गई है.

    • इसमें 2710 मेगावाट सोलर और 599 मेगावाट विंड प्लांट शामिल हैं.

    • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd)

    • ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक 3.5 गुना बढ़कर ₹59,936 करोड़ (लगभग 7 बिलियन डॉलर) हो गई, जो एक साल पहले ₹17,000 करोड़ थी.

    • FY25 में कंपनी ने 7 नई ट्रांसमिशन परियोजनाएं अवार्ड हुईं, जिनमें राजस्थान फेज-III पार्ट-1 (भादला–फतेहपुर HVDC लाइन) शामिल है- ये अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है.

  • अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd)

    • FY25 में 102 बिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ, जो पिछले साल से 20% ज्यादा है.

    • ऑपरेशनल क्षमता 17.5 गीगावाट पहुंच गई है.

    • अदाणी ग्रुप की कुल यूटिलिटी क्षमता अब 30 गीगावाट से ज्यादा हो चुकी है.

  • अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ लिमिटेड (Adani Ports & SEZ Ltd)

    • FY25 में कुल 450 मिलियन मीट्रिक टन माल की आवाजाही हुई, जो 7% अधिक है.

    • कंटेनर वॉल्यूम में 20% की तेज ग्रोथ दर्ज की गई.

    • विझिंजम पोर्ट ने मार्च 2025 में केवल चार महीने के भीतर ही 1 लाख TEUs का आंकड़ा पार कर लिया.

  • अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (Ambuja Ltd)

    • अंबुजा की कुल उत्पादन क्षमता 100 मिलियन टन सालाना से ऊपर पहुंच गई है.

    • ये FY24 के अंत से 21 MTPA की ग्रोथ दर्शाती है.

रेटिंग्स में स्थिरता और सुधार

अदाणी पोर्टफोलियो के 90% EBITDA को FY25 में 'AA-' या उससे ऊपर की क्रेडिट रेटिंग मिली है. APSEZ को AAA/Stable, AGEL को AA-/Stable और APL को AA/Stable जैसी रेटिंग्स दी गई है, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ाते हैं.

फ्री कैश फ्लो और लिक्विडिटी में संतुलन

FY25 में अदाणी ग्रुप का FFO (Fund Flow from Operations) ₹66,527 करोड़ रहा, जो कुल EBITDA का लगभग 74% है. टैक्स पेमेंट ₹18,711 करोड़ और फाइनेंस कॉस्ट ₹4,568 करोड़ रही. ग्रुप ने दावा किया है कि उनके पास कुल कर्ज का 19% कैश रिजर्व के रूप में उपलब्ध है, जो लगभग 21 महीनों की डेट सर्विसिंग को कवर करता है.

कैशफ्लो मेट्रिक: FY25

  • EBITDA: 89,806

  • फाइनेंस कॉस्ट: 4,568

  • टैक्स भुगतान: 18,711

  • FFO: 66,527

  • कैश बैलेंस: 53,843

  • FFO+कैश: 1,20,370

(आंकड़े ₹ करोड़ में)

ESG परफॉर्मेंस: स्कोर और लक्ष्य में बढ़त

FY25 में अदाणी ग्रुप ने अपने ESG स्कोर में सुधार किया है. Sustainalytics के अनुसार, ग्रुप की एवरेज रिस्‍क रेटिंग 'Low to Medium' रही है. MSCI ने भी कुछ कंपनियों को 'A-' कैटगरी में अपग्रेड किया है.

ग्रुप की अधिकांश कंपनियों ने 2050–2070 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य रखा है और ESG फ्रेमवर्क को निगरानी के लिए इंडिपेंडेंट बोर्ड सब-कमिटियों को नियुक्त किया गया है.

अदाणी पोर्टफोलियो की FY25 क्रेडिट समरी दर्शाती है कि ग्रुप ने वित्तीय, परिचालन और रणनीतिक सभी मोर्चों पर अनुशासन और विकास का अनूठा संतुलन बनाया है.

Also Read: अदाणी ग्रुप का FY25 में शानदार प्रदर्शन; तेजी से कम किया कर्ज का बोझ, 2.6x हुआ नेट डेट-EBITDA रेश्‍यो