Dharavi Redevelopment: लोगों को 17% ज्‍यादा एरिया वाले फ्लैट देगा अदाणी ग्रुप, अटैच किचन-बाथरूम भी मिलेगा

महाराष्‍ट्र सरकार और अदाणी ग्रुप के ज्‍वाइंट वेंचर के रूप में धारावी पुनर्विकास परियोजना बनाई गई है, जिसके तहत अदाणी ग्रुप स्‍लम बस्‍ती को एक अत्‍याधुनिक शहर के रूप में विकसित करेगा.

Source: Vijay Sartape/ NDTV Profit

एशिया के सबसे बड़ी स्‍लम बस्‍ती धारावी के लोगों को रीडेवपलमेंट (Redevelopment) के बाद 350 वर्ग फीट का नया फ्लैट मिलेगा. महाराष्‍ट्र सरकार से धारावी के पुनर्विकास का जिम्‍मा अदाणी ग्रुप को मिला है.

सोमवार को अदाणी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि झुग्गी बस्ती के निवासियों को 350 वर्ग फीट के नए फ्लैट की पेशकश की है. ये फ्लैट मुंबई में पुराने स्लम पुनर्विकास परियोजनाओं (Redevelopment Project) की तुलना में 17% बड़े होंगे.

अटैच किचन, बाथरूम भी मिलेगा

अदाणी ग्रुप ने एक बयान में कहा कि इससे पहले की झुग्गी पुनर्विकास प्रोजेक्‍ट में 269 वर्ग फीट के मकान दिए जाते थे, लेकिन अदाणी ग्रुप धारावी के निवासियों को 350 वर्ग फीट का मकान देगा. इस नए मकान में शौचालय भी अटैट होगा.

धारावी के पुनर्विकास के बाद यहां लोगों के लिए सामुदायिक हॉल, एंटरटेनमेंट एरिया, पब्लिक पार्क, अस्‍पताल भी होगा. यहां तक कि बच्‍चों की केयरिंग के लिए डे-केयर सेंटर भी बनाए जाएंगे.

कौन होंगे पात्र निवासी?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, धारावी के पात्र निवासियों के लिए 1 जनवरी, 2000 को अंतिम तिथि के रूप में तय किया गया है. यानी 1 जनवरी 2000 से जो भी लोग यहां रह रहे हैं, वे धारावी के पात्र निवासी माने जाएंगे और उन्‍हें अदाणी ग्रुप की ओर से नए फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे.

बता दें कि महाराष्‍ट्र सरकार और अदाणी ग्रुप के ज्‍वाइंट वेंचर के रूप में धारावी पुनर्विकास परियोजना बनाई गई है, जिसके तहत अदाणी ग्रुप स्‍लम बस्‍ती को एक अत्‍याधुनिक शहर के रूप में विकसित करेगा. नवंबर 2022 में ये कॉन्‍ट्रैक्‍ट अदाणी ग्रुप को अवार्ड हुआ था.