अदाणी ग्रुप वियतनाम के लियान चिऊ पोर्ट पर 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को नई दिल्ली में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात के दौरान निवेश को लेकर चर्चा की.

Source: Vietnam's govt website

अदाणी ग्रुप (Adani Group) वियतनाम की कोस्टल सिटी दनांग में लियान चिऊ पोर्ट (Lien Chieu port) में 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने की तैयारी में है, वियतनाम सरकार की एक वेबसाइट में ये बयान दिया गया है.

गौतम अदाणी-वियतनाम के PM की मुलाकात

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को नई दिल्ली में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात के दौरान निवेश को लेकर चर्चा की है. वियतनाम और भारत के बीच रिश्तों को मजबूत करने के मकसद से वियतनाम के प्रधानमंत्री चिन्ह तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे थे.

अदाणी ग्रुप ने दनांग में एक लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम विकसित करने के लिए एक व्यापक निवेश योजना का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा अदाणी ग्रुप ने बिन्ह थुआन में विन्ह टैन 3 थर्मल पावर प्रोजेक्ट में करीब 2.8 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. अदाणी ग्रुप विमानन और लॉजिस्टिक्स में वियतनाम के पार्टनर्स के साथ सहयोग करना चाहता है, जिसमें लॉन्ग थान एयरपोर्ट और चू लाई एयरपोर्ट के दूसरे चरण का निर्माण भी शामिल है.

बैठक के बाद, वियतनाम के प्रधानमंत्री ने दनांग सिटी की पीपुल्स कमेटी, परिवहन मंत्रालय, योजना और निवेश मंत्रालय और बाकी संबंधित एजेंसियों को प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए अदाणी ग्रुप के साथ जुड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि नियमों के मुताबिक सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए.

अदाणी ग्रुप ने उम्मीद जताई कि वियतनाम की सरकार इन निवेश पहलों का समर्थन करेगी और सुविधा मुहैया कराएगी. प्रधानमंत्री ने लॉन्ग थान एयरपोर्ट दूसरे चरण, चू लाई एयरपोर्ट में हिस्सा लेने के ग्रुप के प्रस्ताव का स्वागत किया और वियतनामी एजेंसियों के साथ चर्चा का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री ने अदाणी से ऊर्जा सहयोग पर डोजियर को पूरा करने का भी अनुरोध किया.