अदाणी ग्रुप का एक और मेगा प्लान, श्रीलंका में रीन्युएबल बिजनेस शुरू करने की तैयारी

पैदा होने वाली रीन्युएबल एनर्जी श्रीलंका में बेची जाने वाली सबसे सस्ती बिजली होगी.

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप अब श्रीलंका में रीन्युएबल एनर्जी बिजनेस में कदम रखने की योजना बना रही है. अमेरिका से अपने कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल के लिए 553 मिलियन डॉलर की फाइनेंसिंग के बाद अदाणी ग्रुप ने श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 500 मेगावाट का पहले चरण का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव दिया है.

$750 मिलियन का शुरुआती निवेश

कोलंबो में BQ Prime से बात करते हुए अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के CEO करण अदाणी ने कहा कि ग्रुप ने श्रीलंका की सरकार को 750 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश से विंड प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव दिया है. करण अदाणी ने कहा श्रीलंका की सरकार से मंजूरी मिलने के बाद 24 महीनों में प्रोजेक्ट का पहला चरण शुरू हो जाएगा.

करण अदाणी के मुताबिक श्रीलंका के पश्चिमी तट पर हवा की स्थिति बहुत अच्छी है और विंड एनर्जी के पैदा होने की बहुत मजबूत संभावनाएं हैं. पैदा होने वाली रीन्युएबल एनर्जी श्रीलंका में बेची जाने वाली सबसे सस्ती बिजली होगी. उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप श्रीलंका से एक क्रॉस-कंट्री ट्रांसमिशन कॉरिडोर लगाने की भी योजना बना रहा है. जो भारत और बांग्लादेश के बीच की तर्ज पर भारतीय पावर ग्रिड से जुड़ेगा.