अदाणी ग्रुप अमेरिका में 10 बिलियन डॉलर का मेगा इन्वेस्टमेंट करने जा रहा है. ये निवेश इंंफ्रा और एनर्जी सेक्टर में किया जाएगा. ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
अदाणी ग्रुप के इस निवेश से अमेरिका में 15,000 नौकरियों के सृजन का लक्ष्य बनाया गया है. गौतम अदाणी ने चुनाव में जीत पर एक बार फिर डॉनल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, 'भारत और अमेरिका के बीच गहरी हो रही साझेदारी के बीच अदाणी ग्रुप अपनी ग्लोबल एक्सपर्टाइज का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. अदाणी ग्रुप अमेरिका में टिकाऊ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और एनर्जी सिक्योरिटी के लिए 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. निवेश से 15,000 नौकरियां पैदा होंगी'
अटूट दृढ़ता, धैर्य और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं डॉनल्ड ट्रंप: गौतम अदाणी
इससे पहले 6 नवंबर को डॉनल्ड ट्रंप की जीत के बाद गौतम अदाणी ने X पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें बधाई दी थी.
उन्होंने लिखा था, 'अगर इस धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे साहस का प्रतीक है, तो वे डॉनल्ड ट्रंप हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का लोकतंत्र किस तरह अपने लोगों को सशक्त बनाता है और अपने संस्थापकों के सिद्धांतों को कायम रखता है. 47वें निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई.'
अदाणी ग्रुप तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पैर पसार रहा है. ग्रुप तंजानिया के साथ 900 मिलियन डॉलर के पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट पर भी बात कर रहा है, जिसके तहत हाई वोल्टेज पावर लाइंस डाली जाएंगी. इसकी जानकारी तंजानिया सरकार के एक अधिकारी ने दी. अदाणी ग्रुप भूटान के साथ भी 'गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी' में सोलर और हाइड्रोइलेक्ट्रिव पावर प्लांट लगाने पर बात कर रहा है.