इजराइल में सुरक्षित है अदाणी ग्रुप का हाइफा पोर्ट, ईरानी हमले का ऑपरेशन पर कोई असर नहीं

ग्रुप CFO जुगेशिंदर (रॉबी) सिंह ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि पोर्ट को नुकसान हुआ है.

Source: NDTV Profit Hindi

इजराइल के हाइफा पोर्ट पर ईरान के मिसाइल हमले के बावजूद अदाणी ग्रुप का ये पोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है और यहां सामान की लोडिंग-अनलोडिंग सामान्य रूप से चल रही है.

अदाणी एंटरप्राइजेज के ग्रुप CFO जुगेशिंदर (रॉबी) सिंह ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में इस बात की पुष्टि की कि पोर्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि पोर्ट को नुकसान हुआ है.

कुल‍ मिलाकर ईरान-इजराइल तनाव के बीच अदाणी ग्रुप का ये विदेशी पोर्ट सुरक्षित है और व्यापारिक गतिविधियां बिना किसी रुकावट के जारी हैं. इससे अदाणी ग्रुप के कारोबार पर कोई सीधा असर नहीं पड़ा है.

हमले का असर नहीं

शनिवार देर रात ईरान ने इजराइल के हाइफा पोर्ट और पास के एक ऑयल रिफाइनरी पर मिसाइल हमला किया. ये हमला ईरान के परमाणु और अन्य ठिकानों पर इजराइल के हमले के जवाब में किया गया था.

हालांकि, इस हमले से हाइफा पोर्ट को कोई नुकसान नहीं हुआ. एक सूत्र ने बताया कि 'फिलहाल पोर्ट पर 8 जहाज हैं और सामान का काम सामान्य रूप से जारी है.'

अहम बंदरगाह है हाइफा

हाइफा पोर्ट इजराइल के लिए एक अहम समुद्री केंद्र है, जहां से देश के 30% से ज्यादा आयात होते हैं. अदाणी पोर्ट्स की इस पोर्ट में 70% हिस्सेदारी है.

हालांकि, अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) के कुल कारोबार में हाइफा पोर्ट की हिस्सेदारी मात्र 2% से भी कम है, लेकिन कंपनी की कुल आय में इसका योगदान लगभग 5% है. APSEZ फिलहाल कुल 10.57 मिलियन टन माल का संचालन करता है.

Also Read: अदाणी ग्रुप का 100 बिलियन डॉलर का मेगा प्लान, 2030 तक एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश की तैयारी