AMG मीडिया नेटवर्क्स ने किया एक और बड़ा अधिग्रहण, IANS में खरीदी 50.50% हिस्सेदारी

IANS एक भारतीय समाचार एजेंसी है, जिसकी शुरुआत 1986 में की गई थी.

Source: NDTV Profit/Company Website

अदाणी ग्रुप के मालिकाना हक वाली AMG मीडिया नेटवर्क्स ने मीडिया सेक्‍टर में एक और बड़ा अधिग्रहण (Acquisition) किया है. कंपनी ने न्यूज एजेंसी IANS (IANS India Pvt Ltd.) में 50.50% की हिस्सेदारी खरीदी है.

IANS के साथ AMG मीडिया की इस डील से संबंधित शेयरों के ट्रांसफर को IANS के मैनेजमेंट बोर्ड ने शुक्रवार (15 दिसंबर, 2023) को मंजूरी दी.

AMG मीडिया नेटवर्क्स ने एक एक्‍सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि इसने IANS इंडिया के वोटिंग राइट्स के साथ और वोटिंग राइट्स के बिना इक्विटी शेयरों में मेजॉरिटी हिस्‍सेदारी हासिल कर ली है.

AMNL की सब्सिडयरी होगी IANS

इस अधिग्रहण के साथ ही IANS अब अदाणी मीडिया नेटवर्क लिमि‍टेड (AMNL) की सहायक कंपनी होगी. कंपनी ने कहा, 'मीडिया नेटवर्क का अधिग्रहण रणनीतिक प्रकृति (Strategic in Nature) का है.'

कंपनी ने कहा, 'AMNL ने IANS और इसके शेयरहोल्‍डर संदीप बामजई के साथ IANS के संबंध में अपने पारस्‍परिक अधिकारों के रिकॉर्ड के लिए एक शेयरहोल्डिंग समझौते पर हस्‍ताक्षर भी किए हैं.'

1986 से वायर सेवाएं दे रही IANS

IANS यानी इंडो-एशियन न्‍यूज सर्विस एक भारतीय समाचार एजेंसी है, जिसकी शुरुआत इंडियन-अमेरिकन गोपाल राजू ने 1986 में की थी. शुरू में ये इंडिया एब्रॉड न्‍यूज सर्विस के नाम से जाना जाता था, जबकि बाद में इसका नाम बदल कर इंडो-एशियन न्‍यूज सर्विस कर दिया गया.

ये न्‍यूज एजेंसी कई मीडिया हाउसेस को हिंदी और अंग्रेजी में 'वायर समाचार सेवाएं' देता है. बता दें कि IANS का शेयर कैपिटल 20 लाख रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसका टर्नओवर 11.86 करोड़ रुपये रहा था.

Also Read: NDTV Profit Launch: बिजनेस न्‍यूज की दुनिया में बड़ा धमाल, दशकों के भरोसे के साथ लॉन्‍च हुआ नया NDTV Profit