Adani Portfolio | Result Snapshot – FY24: अदाणी ग्रुप के शेयरहोल्डर्स 5 साल में 6 गुना हुए; 1,080 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया

जेफरीज ने अपने नोट में कहा अदाणी ग्रुप अब जोरदार तरीके से विस्तार में जुटा है और ग्रुप की नजरें अब अगले दशक में 9,000 करोड़ डॉलर के कैपेक्स पर है.

Source: Adani Group

अदाणी ग्रुप पोर्टफोलियो के शेयरहोल्डर्स की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है और ये 67 लाख तक पहुंच गया है. अदाणी की ताजा इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट 2023-24 के मुताबिक ये मार्च 2019 को खत्म हुए वित्त वर्ष में शेयरहोल्डर्स की संख्या से करीब छह गुना ज्यादा है, FY19 में शेयरहोल्डर्स की संख्या 11 लाख थी.

6 गुना बढ़ी निवेशकों की संख्या

इसके अलावा, अदाणी के इक्विटी प्रोग्राम ने लंबी अवधि के निवेशकों से करीब 1,080 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया है. ये जानकारी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की हालिया रिकवरी के बाद आया है, जब इसने शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के कारण हुए नुकसान की पूरी तरह से भरपाई कर ली.

Also Read: Asia's Richest: गौतम अदाणी फिर बने एशिया के सबसे अमीर अरबपति, कुल संपत्ति $111 बिलियन हुई

रिकवरी के बाद, ग्लोबल रिसर्च फर्म जेफरीज ने अपने नोट में कहा अदाणी ग्रुप अब जोरदार तरीके से विस्तार में जुटा है और ग्रुप की नजरें अब अगले दशक में 9,000 करोड़ डॉलर के कैपेक्स पर है. जेफरीज ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों - अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट्स पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है.

अदाणी ग्रुप कंपनियों का शानदार प्रदर्शन

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पिछले हफ्ते एक सालाना रिपोर्ट में कहा कि ग्रुप ने पिछले साल जिन चुनौतियों पर काबू पाया, उन्होंने उनके संकल्प को और मजबूत किया है और वो भारत के लचीलेपन से प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर दो तरफा हमलों ने ग्रुप को वित्तीय और राजनीतिक मोर्चों पर निशाना बनाया, जिससे चौतरफा संकट पैदा हो गया. उन्होंने कहा आगे का रास्ता असाधारण संभावनाओं से भरा है, गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी ग्रुप आज पहले से कहीं अधिक मजबूत है.

शुक्रवार को, अदाणी ग्रुप के शेयरों ने मार्केट कैप में 1.23 लाख करोड़ रुपये जोड़े, जिससे ग्रुप का कुल मार्केट कैप 17.94 लाख करोड़ रुपये हो गया. ग्रुप ने अपनी ताजी रिपोर्ट में बताया है कि लिस्टेड कंपनियां बेंचमार्क के 19.2X के मुकाबले 20.3X के निफ्टी 50 मल्टीपल पर ट्रेड करती हैं. पोर्टफोलियो ने घरेलू और वैश्विक दोनों इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेहतर EBITDA ग्रोथ का प्रदर्शन किया है.

Also Read: Jefferies On Adani Group: टॉप गियर में विस्तार योजनाएं, 10 साल में $9,000 करोड़ कैपेक्स पर नजर