अदाणी पोर्ट्स की एक और उपलब्धि, वर्ल्ड बैंक के कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में 4 पोर्ट्स शामिल

टॉप-100 की इस लिस्ट में भारत के 9 पोर्ट्स शामिल हैं जिसमें से 4 सिर्फ अदाणी पोर्ट्स के हैं.

Source: Adani Group

अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone) ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है. वर्ल्ड बैंक के कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 के टॉप-100 लिस्ट में अदाणी ग्रुप के 4 पोर्ट्स को जगह मिली है.

मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) को इस लिस्ट में 27वीं रैंक मिली है तो वहीं कट्टुपल्ली पोर्ट (Kattupalli) को 57वीं रैंक मिली है. अदाणी ग्रुप के 2 और पोर्ट्स हजीरा (Hazira) को 68वीं तो वहीं कृष्णपट्टनम पोर्ट (Krishnapatnam) को 71वीं रैंक मिली है.

टॉप-100 की इस लिस्ट में भारत के 9 पोर्ट्स शामिल हैं जिसमें से 4 सिर्फ अदाणी पोर्ट्स के हैं. इस उपलब्धि पर अदाणी पोर्ट्स के CEO और होल-टाइम डायरेक्टर, अश्विनी गुप्ता ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में हमारे 4 पोर्ट्स को जगह मिलने से हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ये वैश्विक कंटेनर पोर्ट इंडस्ट्री में अहम प्लेयर के तौर पर हमारी पोजीशन की पुष्टि करता है. यह उपलब्धि हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ हमारे ग्राहकों को असाधारण सेवा देने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दिखाता है.

Also Read: CRISIL के समिट में बोले गौतम अदाणी- किसी भी इकोनॉमी के लिए इंफ्रा डेवलपमेंट काफी अहम, 2050 तक हम 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनेंगे

ग्लोबल कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस इंडेक्स (Global Container Port Performance Index) वर्ल्ड बैंक और S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस (S&P Global Market Intelligence) की तरफ से तैयार किया जाता है. ये इंडेक्स पोर्ट्स की प्रोडक्टिविटी, एफिशियंसी और रिलायबिलिटी के पैरामीटर पर पोर्ट्स के परफॉर्मेंस को देखता है. सरकारों, पोर्ट अथॉरिटीज और अन्य स्टेकहोल्डर्स के लिए ये एक रेफरेंस प्वाइंट की तरह काम करता है.

Also Read: दुनिया के टॉप-10 पोर्ट्स में शामिल होगा वधावन पोर्ट; 76,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को कैबिनेट मंजूरी