अदाणी पोर्ट्स के जून वॉल्यूम में 12% की बढ़त, साल दर साल कंटेनर वॉल्यूम 18% बढ़ा

हाल में अधिग्रहण किए गए कट्टुपल्ली पोर्ट ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है, इस पोर्ट से 1.36 मिलियन मीट्रिक टन के कार्गो को हैंडल किया है

Source: Adani Ports

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के कंटेनर, लिक्विड और गैस सेगमेंट में कुल कार्गो वॉल्यूम 12% बढ़ा है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार जून महीने कट्टुपल्ली पोर्ट ने अब तक के रिकॉर्ड 1.36 मिलियन मीट्रिक टन के कार्गो को हैंडल किया है. कट्टुपल्ली पोर्ट कंपनी का ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट है. मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस पोर्ट के कंटेनर वॉल्यूम में साल दर साल 33% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि लिक्विड और गैस ट्रांसपोर्टेशन में ये वृद्धि दर 8% रही है.

30 जून, 2024 को खत्म हुए तिमाही अदाणी पोर्ट्स का कुल कार्गो वॉल्यूम 109 मिलियन मीट्रिक टन था, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.5% अधिक है.

साल दर साल के हिसाब से सबसे ज्यादा ग्रोथ कंटेनर ऑपरेशन में हुई है. कंटेनर ऑपरेशन में 18% की ग्रोथ रही है. लिक्विड और गैस में ये ग्रोथ 11% रही है.

अदाणी पोर्ट्स की ग्रोथ और वित्तीय स्थिति को देखते हुए S&P रेटिंग्स ने पिछले महीने कंपनी के आउटलुक को 'स्टेबल' से 'पॉजिटिव' कर दिया है. S&P रेटिंग्स को उम्मीद है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार होता रहेगा.

Also Read: Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?

जरूर पढ़ें
1 अदाणी पोर्ट्स की एक और उपलब्धि, वर्ल्ड बैंक के कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में 4 पोर्ट्स शामिल
2 मार्केट वैल्यू के हिसाब से अदाणी पोर्ट्स दुनिया का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर बना, मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ बनी वजह
3 दार-अस-सलाम बंदरगाह में कंटेनर टर्मिनल का संचालन करेगी अदाणी पोर्ट्स, तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ समझौता
4 अदाणी पोर्ट्स का एक और रिकॉर्ड! फुटबॉल के 4 मैदानों के बराबर विशाल कंटेनर शिप ने मुंद्रा पोर्ट पर डाला लंगर
5 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह