अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम प्रबंधन में अगस्त में आई तेजी, मुंद्रा-टूना पोर्ट्स में 4 दिन काम बंद रहने के बावजूद हुई ग्रोथ

FY25 के शुरुआती 5 महीनों में अदाणी पोर्ट्स ने कुल 182.4 मिलियन टन कार्गो का प्रबंधन किया, जो सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ है.

Photo: adani.com

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का कार्गो वॉल्यूम (Cargo Volume) प्रबंधन अगस्त में 5% बढ़ा है. जबकि मुंद्रा और टूना पोर्ट्स में अगस्त में 4 दिन काम भी नहीं हुआ था.

  • एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कुल मिलाकर अगस्त में अदाणी पोर्ट्स ने 36.1 मिलियन टन कार्गो का प्रबंधन किया.

  • सबसे ज्यादा ग्रोथ कंटेनर हैंडलिंग में रही है, जहां अगस्त में 11% (YoY) की ग्रोथ दर्ज की गई.

  • बता दें मुंद्रा और टूना पोर्ट्स में खराब मौसम के बीच पानी में उथल-पुथल के चलते अगस्त में चार दिन तक काम बंद था.

FY25 के शुरुआती 5 महीनों में अदाणी पोर्ट्स ने कुल 182.4 मिलियन टन कार्गो का प्रबंधन किया, जो सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ है. इस ग्रोथ में कंटेनर, लिक्विड्स और गैस हैंडलिंग शामिल है.

कट्टुपल्ली पोर्ट ने रिकॉर्ड कार्गो हैंडल किया

इस बीच कट्टुपल्ली पोर्ट ने अगस्त 2024 में अब तक का सबसे ज्यादा मंथली वॉल्यूम हैंडल किया. पोर्ट ने बीते महीने 1.4 मिलियन टन कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 16 ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है, जबकि 2 ने 'Hold' रेटिंग दी है.

अदाणी पोर्ट्स के शेयर्स दोपहर 1:08 बजे 0.34% तेजी के साथ 1486.95 रुपये/शेयर पर हैं. इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50, 0.12% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने ग्लोबल OSV ऑपरेटर एस्ट्रो में 80% हिस्सा खरीदा, 18.5 करोड़ डॉलर में हुई डील