अदाणी पावर बिहार में करेगी 3 बिलियन डॉलर का निवेश, 2,400 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाएगी

टेंडर प्रक्रिया में अदाणी पावर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी थी, जिसकी अंतिम सप्लाई कीमत 6.075 रुपये प्रति KWh है

Source: Adani Power Website

अदाणी पावर बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती गांव में 3 बिलियन डॉलर तक के निवेश से 2,400 मेगावाट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट लगाएगी और बिहार यूटिलिटीज को 2,274 मेगावाट की पूरी क्षमता को सप्लाई करेगी.

अदाणी पावर लिमिटेड ने कहा कि उसे बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड से एक आशय पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके तहत पीरपैंती में विकसित होने वाली 2,400 मेगावाट की थर्मल पावर प्रोजेक्ट से उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड और दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को 2,274 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी.

अदाणी पावर की बोली सबसे कम

टेंडर प्रक्रिया में अदाणी पावर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी थी, जिसकी अंतिम सप्लाई कीमत 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटा थी. अनुबंध के तहत, कंपनी 3x800 मेगावाट के ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट से बिजली की आपूर्ति करेगी, जिसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा. पहली इकाई नियत तिथि से 48 महीनों के भीतर और आखिरी इकाई नियत तिथि से 60 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी.

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस.बी. ख्यालिया ने कहा, "बिहार में 2,400 मेगावाट की थर्मल पावर प्रोजेक्ट के विकास और संचालन के लिए बोली जीतकर हमें खुशी हो रही है. हम 3 बिलियन डॉलर तक के निवेश से एक नया ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करेंगे, जिससे राज्य में औद्योगीकरण को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है."

इस प्लांट को भारत सरकार की पावर पॉलिसी के तहत आवंटित कोयला लिंकेज से ईंधन प्राप्त होगा. इस परियोजना से निर्माण चरण के दौरान 10,000 से 12,000 तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार सृजित होने और ऑपरेशन शुरू होने पर 3,000 तक रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है. कंपनी को उम्मीद है कि उसे समय रहते कॉन्ट्रैक्ट लेटर मिल जाएगा और राज्य विद्युत वितरण कंपनियों के साथ विद्युत आपूर्ति समझौता पूरा हो जाएगा.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स Q1 बिजनेस अपडेट: जुलाई में कार्गो वॉल्यूम 8% बढ़कर 40.2 मिलियन मीट्रिक टन हुआ