अदाणी टोटल गैस अहमदाबाद की शांतिग्राम फैसिलिटी में भारत का सबसे बड़ा हाइड्रोजन ब्लेंडिंग सिस्टम लगाया है. यहां हाइड्रोजन का उत्पादन भी होगा. कंपनी ने एक लिंक्डइन पोस्ट में इसकी जानकारी दी. इस प्रोजेक्ट से 4,000 घरेलू और कमर्शियल कंज्यूमर्स को हाइड्रोजन ब्लेंडेड नेचुरल गैस उपलब्ध होगी.
कंपनी ने पोस्ट में कहा कि इस फैसलिटी का निर्माण फैसला कार्बन फुटप्रिंट कम करने और क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस ट्रांजिशन की तरफ अहम कदम है.
फैसिलिटी के उद्घाटन के मौके पर प्रणव अदाणी, संग रतनम, अरुण शर्मा, सुरेश पी मंगलानी मौजूद रहे. कंपनी ने शांतिग्राम प्लांट में पाइप्ड नेचुरल गैस की ब्लेंडिंग में 2.2-2.3% ग्रीन हाइड्रोजन मिश्रण करना शुरू कर दिया है.
परीक्षणों से पता चलता है कि पाइपलाइनों या उपकरणों को नुकसान पहुंचाए बिना नेचुरल गैस में 10% तक हाइड्रोजन मिश्रित की जा सकती है. पाइपलाइन और इक्विपमेंट्स की गुणवत्ता बेहतर कर और दीवार की मोटाई को बदलकर हाइड्रोजन मिश्रण की मात्रा 3 गुना तक बढ़ाई जा सकती है.
अदाणी ग्रुप का उद्देश्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना
जब हाइड्रोजन को ग्रीन ऑप्शंस से उत्पादित किया जाता है, फिर इसे ज्यादा मात्रा में गर्मी और बिजली का उत्पादन करने के लिए नेचुरल गैस पाइपलाइन में इंजेक्ट किया जाता है, तो ये ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को कम करती है.
अदाणी टोटल गैस ने पोस्ट में कहा, 'नेचुरल गैस के साथ हाइड्रोजन को मिलाकर हम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम कर रहे हैं. इस तरह हम प्रधानमंत्री के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के विजन को सपोर्ट कर रहे हैं.'
इससे पहले सितंबर में अदाणी टोटल गैस ने एक 'ओवरऑल फाइनेंसिंग नेटवर्क' से जुड़ा करार किया है. इससे कंपनी को बिजनेस प्लान के आधार पर भविष्य में फंडिंग जुटाने की सहूलियत दी है. ये एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है. इससे कंपनी को 13 राज्यों के 34 GA (जियोग्राफिकल एरियाज) में अपने शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने में मदद मिलेगी.