आज से खुला अदाणी विल्मर का OFS, अदाणी ग्रुप बेचेगा 20% हिस्सेदारी, 275/शेयर का फ्लोर प्राइस तय

ये OFS 10 से 13 जनवरी के बीच खुला रहेगा. इसमें अदाणी कमोडिटीज 13.5% शेयर बेचेगी.

Source : Company Website

अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 275/शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है. ये OFS आज यानी 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच खुला रहेगा. इसमें अदाणी कमोडिटीज 13.5% शेयर बेचेगी. इस दौरान 10 जनवरी को संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे, जबकि 13 जनवरी को रिटेल निवेशक शेयर खरीद सकेंगे. इसमें अदाणी कमोडिटीज 6.5% का ग्रीनशू विकल्प भी पेश करेगी. अदाणी कमोडिटीज ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कंपनी में 20% तक हिस्सेदारी बेचेगी.

ADANI WILMAR OFS

  • ऑफर फॉर सेल के लिए `275/शेयर का फ्लोर प्राइस तय

  • अदाणी कमोडिटीज 13.5% शेयर बेचेगी

  • 10 से 13 जनवरी के बीच OFS खुला रहेगा

  • 10 जनवरी को संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे

  • 13 जनवरी को रिटेल निवेशक शेयर खरीद सकेंगे

Source: Exchange Filing

Also Read: अदाणी विल्मर ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलेगी अदाणी एंटरप्राइजेज, $200 करोड़ में होगा सौदा!

अदाणी विल्मर की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 16% की डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ हुई थी. कंपनी ने बताया था कि दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ एडिबल ऑयल एंड फूड बिजनेस की वजह से हुई थी. दूसरी तिमाही में, 'फॉर्च्यून' ब्रैंड वाले सेगमेंट में साल-दर-साल 20% की रेवेन्यू बढ़ोतरी और 15% का वॉल्यूम ग्रोथ हुआ था.

अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी के भारत में 23 प्लांट हैं, जो स्ट्रैटजिकली 10 राज्यों में हैं. इसमें 10 क्रशिंग यूनिट, 19 रिफाइनरियां और फूड कैपेसिटीज शामिल हैं.

Also Read: दो चरणों में अदाणी विल्मर से बाहर होगी अदाणी एंटरप्राइजेज, विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगी 31% शेयर