अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 275/शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है. ये OFS आज यानी 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच खुला रहेगा. इसमें अदाणी कमोडिटीज 13.5% शेयर बेचेगी. इस दौरान 10 जनवरी को संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे, जबकि 13 जनवरी को रिटेल निवेशक शेयर खरीद सकेंगे. इसमें अदाणी कमोडिटीज 6.5% का ग्रीनशू विकल्प भी पेश करेगी. अदाणी कमोडिटीज ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कंपनी में 20% तक हिस्सेदारी बेचेगी.
ADANI WILMAR OFS
ऑफर फॉर सेल के लिए `275/शेयर का फ्लोर प्राइस तय
अदाणी कमोडिटीज 13.5% शेयर बेचेगी
10 से 13 जनवरी के बीच OFS खुला रहेगा
10 जनवरी को संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे
13 जनवरी को रिटेल निवेशक शेयर खरीद सकेंगे
Source: Exchange Filing
अदाणी विल्मर की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 16% की डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ हुई थी. कंपनी ने बताया था कि दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ एडिबल ऑयल एंड फूड बिजनेस की वजह से हुई थी. दूसरी तिमाही में, 'फॉर्च्यून' ब्रैंड वाले सेगमेंट में साल-दर-साल 20% की रेवेन्यू बढ़ोतरी और 15% का वॉल्यूम ग्रोथ हुआ था.
अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी के भारत में 23 प्लांट हैं, जो स्ट्रैटजिकली 10 राज्यों में हैं. इसमें 10 क्रशिंग यूनिट, 19 रिफाइनरियां और फूड कैपेसिटीज शामिल हैं.