Adani Global ने चीन में सब्सिडियरी अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज का गठन किया

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज (शंघाई) को सोमवार को चीन के कंपनी लॉ के तहत रजिस्टर किया गया है. ये सप्लाई चेन बिजनेस और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज से जुड़े काम करेगी.

प्रतीकात्मक फोटो

अदाणी ग्लोबल (Adani Global) ने शंघाई में अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज (शंघाई) नाम की सब्सिडियरी कंपनी बनाई है. बता दें अदाणी ग्लोबल, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 100% स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज (शंघाई) को सोमवार को चीन के कंपनी लॉ के तहत रजिस्टर किया गया है. ये सप्लाई चेन बिजनेस और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज से जुड़े काम करेगी.

नई कंपनी का रजिस्टर्ड शेयर कैपिटल 2.1 मिलियन डॉलर का है. अदाणी ग्लोबल, अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज में 100% शेयर कैपिटल होल्ड करेगी.

Also Read: Adani Energy Solutions: खावड़ा में 7GW के ट्रांसमिशन नेटवर्क के साथ और मजबूत हुई AESL की मौजूदगी, जानिए क्‍यों अहम है प्रोजेक्‍ट