LTIMindtree AGM: SN सुब्रह्मण्यन बने लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन, AM नाइक ने LTTS और LTI माइंडट्री के बोर्ड से भी दिया इस्तीफा

LTIMindtree के AGM में AM नाइक ने LTTS और LTI माइंडट्री में मर्जर की खबरों को खारिज किया, ग्रुप के किसी कंपनी में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत को भी नकारा

Source: L

लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन AM नाइक ने कंपनी के नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ दिया है. इसके साथ ही SN सुब्रह्मण्यन को कंपनी का नया चेयरमैन बना दिया गया है. यही नहीं AM नाइक ने ग्रुप की दो टेक्नोलॉजी कंपनियों LTTS और LTI माइंडट्री के बोर्ड से इस्तीफा भी दे दिया है.

उन्होंने बुधवार को LTIMindtree के AGM में साफ कर दिया है कि ग्रुप या ग्रुप की किसी कंपनी में फिलहाल नेतृत्व में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि LTI माइंडट्री के CEO देबाशीश चटर्जी अगले 18 महीने तक पद पर बने रहेंगे.

LTTS और LTI माइंडट्री का मर्जर नहीं

बाजार में अटकलें थीं कि LTTS और LTI माइंडट्री का मर्जर हो सकता है, मगर इस AGM में इन अटकलों पर भी विराम लग गया. LTTS और LTI माइंडट्री में फिलहाल मर्जर की कोई बातचीत नहीं चल रही है.

यही नहीं लार्सन एंड टुब्रो इंजीनियरिंग पर अलग से फोकस जारी रखेगी. AM नाइक ने कहा कि IT और ITES में हर सेगमेंट में कुल मिलाकर 20,000 इंजीनियर हमारे साथ हैं.

कंपनी और इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर भी वो आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि डिस्क्रिनरी खर्च में बढ़ोतरी हो रही है, इससे लगता है कि इकोनॉमी में सबकुछ अच्छा चल रहा है.

AM नाइक ने कहा कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों से जो वादा किया उसे पूरा किया है. उन्होंने अपने स्टॉक ऑप्शन पर भी सफाई दी और कहा कि स्टॉक ऑप्शन में मिले सभी शेयरों को उन्होंने चैरिटी में दे दिया है.