अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स का मर्जर, अदाणी सीमेंटेशन के 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे

अदाणी ग्रुप अपनी सभी सीमेंट कंपनियों का मर्जर करके एक बड़ी सीमेंट कंपनी बनाना चाहता है, इस दिशा में ये एक महत्वपूर्ण फैसला है.

Source: Ambuja Cements

सीमेंट इंडस्ट्री में कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. हर बड़ी कंपनी अपना कद और बड़ा करने में लगी है. इसी क्रम में गुरुवार को अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों के मर्जर का ऐलान हुआ. अदाणी सीमेंटेशन ने एक्सचेंजेज को बताया गया है कि कंपनी के बोर्ड ने अदाणी सीमेंटेशन (Adani Cementation) और अंबुजा सीमेंट्स के मर्जर को मंजूरी दे दी है. अदाणी सीमेंटेशन अदाणी एंटरप्राइजेज की 100% सब्सिडियरी है.

क्या है मर्जर की स्कीम

मर्जर की इस स्कीम के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज को अदाणी सीमेंटेशन के हर 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे.

इस तरह कंपनी को अदाणी सीमेंटेशन के 50,000 शेयरों के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. अच्छीा बात ये भी है कि इस मर्जर के लिए अंबुजा सीमेंट्स को कोई कैश खर्च नहीं करना पड़ेगा. इस मर्जर के लिए CCI, NCLT, SEBI सहित सभी रेगुलेटरी संस्थाओं की मंजूरी जरूरी होगी.

इससे पहले इसी महीने 13 जून को अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये के एंटरप्राइजेज वैल्यू पर पेन्ना सीमेंट (Penna Cement) के अधिग्रहण का ऐलान किया था.

Also Read: Ambuja-Penna Cement Deal: ऐसे हासिल होगा 2028 तक 140 MTPA क्षमता का लक्ष्य, ये है रोडमैप

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NEET पेपर लीक मामले में CBI ने की गिरफ्तारी
2 अंबुजा सीमेंट्स ने बनाया नया लाइफ टाइम हाई, पेन्ना सीमेंट अधिग्रहण से शेयरों में मजबूती
3 अंबुजा सीमेंट्स ने किया पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, क्या है ब्रोकरेज की राय?
4 FIIs ने 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की, अंबुजा सीमेंट्स पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी
5 अंबुजा सीमेंट्स करेगी पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, 10,422 करोड़ रुपये में हुई डील