बाबा रामदेव फिर विवादों में! पतंजलि में संदिग्ध लेन-देन पर सरकार ने नोटिस भेजकर मांगी सफाई

आर्थिक खुफिया विभाग को कंपनी के कुछ लेन-देन असामान्य और संदिग्ध लगे हैं.

Source : NDTV

भारत सरकार ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) से जुड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद से कुछ संदिग्ध लेनदेन पर स्पष्टीकरण मांगा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने कंपनी को एक नोटिस भेजा है. आर्थिक खुफिया विभाग को कंपनी के कुछ लेन-देन असामान्य और संदिग्ध लगे हैं.

हालांकि, उन्होंने जांच के शुरुआती चरण का हवाला देते हुए लेन-देन में शामिल राशि का खुलासा नहीं किया. लोगों ने बताया कि कंपनी के पास नोटिस का जवाब देने के लिए लगभग दो महीने का समय है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय कॉरपोरट गवर्नेंस नियमों के उल्लंघन और फंड डायवर्जन की भी जांच करेगा. मंत्रालय ने आगे की जानकारी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.

पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता ने भी टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.

Also Read: बाबा रामदेव से कहीं ज्यादा इन कंपनियों ने दिया भ्रामक विज्ञापन, ASCI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पहले भी जांच का सामना कर चुकी है पतंजलि

ये पहली बार नहीं है जब पतंजलि आयुर्वेद या उससे जुड़ी कंपनी को जांच के लिए बुलाया गया है. पिछले साल, कंपनी की यूनिट को टैक्स का भुगतान न करने और गलत तरीके से रिफंड का दावा करने के आरोप में सरकार से कारण बताओ नोटिस का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत की सुप्रीम कोर्ट ने अलग से कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स को कुछ बीमारियों के इलाज के रूप में डिस्ट्रीब्यूशन करने से रोक दिया था.

पतंजलि आयुर्वेद एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी है, इसकी यूनिट पतंजलि फूड्स सार्वजनिक रूप से कारोबार करती है. इस महीने अब तक इसके शेयरों में करीब 10% की गिरावट आई है.