4,000 करोड़ रुपये के बायबैक से बजाज ऑटो के शेयर रिकार्ड हाई पर

सोमवार को कंपनी बोर्ड ने 40 लाख शेयरों का बायबैक अधिकतम 10,000 रुपये/शेयर के भाव पर करने का ऐलान किया. इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये की है.

Source: Bajaj Auto/Twitter Handle

बजाज ऑटो के 4,000 करोड़ रुपये की बायबैक के ऐलान के बाद इसका शेयर मंगलवार को रिकार्ड हाई स्तर पर पहुंच गया. कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को 40 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी थी. वॉल्यूम के लिहाज से बायबैक कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों का 1.41% है. ये बायबैक शेयर टेंडर के जरिए किया जाएगा.

पिछले दो साल में कंपनी का ये दूसरा शेयर बायबैक है, कंपनी ने पिछला बायबैक जुलाई 2022 में किया था, जब बजाज ऑटो ने 2,500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक अधिकतम 4,600 रुपये/शेयर के भाव पर किया था.

बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी

कंपनी का शेयर 1.76% चढ़कर 7,107 रुपये पर पहुंच गया. पिछले 12 महीनों में इसमें 102% की तेजी आई है. ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 26 एनलिस्ट में से 12 ने 'BUY' रेटिंग की सलाह दी और 8 ने 'SELL' का सुझाव दिया.