भूटान नरेश ने की खावड़ा और मुंद्रा प्रोजेक्ट की सराहना, गौतम अदाणी से मिला हाई लेवल डेलिगेशन

खावड़ा RE पार्क से हर साल 1.61 करोड़ घरों को बिजली मुहैया कराई जा सकेगी. इससे हर साल लगभग 30GW स्वच्छ बिजली पैदा होगी.

Photo: Gautam Adani/X

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोब्गे ने खावड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा पोर्ट की यात्रा की.

अपनी यात्रा के दौरान भूटान नरेश और PM ने गौतम अदाणी (Gautam Adani) से भी मुलाकात की. इसकी जानकारी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी साझा की.

उन्होंने लिखा, 'भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोब्गे ने अदाणी ग्रुप के 30GW की रिन्युएबल एनर्जी साइट और मुंद्रा पोर्ट की यात्रा की, जिसके लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं. भूटान की वाइब्रेंट स्पिरिट और इको फ्रेंडली इनीशिएटिव्स के लिए प्रतिबद्धता से मैं बहुत प्रभावित हूं. हम सस्टेनेबल और हरित भविष्य के निर्माण के लिए भूटान के साथ संबंध बनाने में हमारी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं.'

बता दें खावड़ा RE पार्क से हर साल 1.61 करोड़ घरों को बिजली मुहैया कराई जा सकेगी. इससे हर साल लगभग 30GW स्वच्छ बिजली पैदा होगी. हर साल इससे 60,300 टन कोयला बचाया जा सकेगा. साथ ही प्रोजेक्ट से 15,200 से ज्यादा नौकरियों का भी सृजन होगा.

जून में भी भूटान नरेश और PM से मिले थे गौतम अदाणी

इससे पहले जून में भी गौतम अदाणी ने भूटान नरेश और प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. उन्होंने भूटान नरेश के साथ मुलाकात के बाद एक ट्वीट में कहा था, 'महामहिम भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला. भूटान और महत्वकांक्षी गेलेफु माइंडफुलनेस सिटी के इकोफ्रेंडली मास्टर प्लान, जिसमें बड़े कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर्स शामिल होंगे, इन सब चीजों के प्रति उनके विजन से मैं प्रेरित हूं. इन ट्रांसफॉर्मेटिव इनीशिएटिव्स के साथ-साथ कार्बन नेगेटिव राष्ट्र के लिए ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं.'

Also Read: जेफरीज से मुलाकात में बोले गौतम अदाणी- 'बड़े पैमाने पर बाजार से तय हो रही पावर सेक्टर में प्राइसिंग, पैदा होंगे नए मौके'