डीमार्ट स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट में करीब 4% की गिरावट दिख रही है. इस गिरावट की वजह है ब्रोकरेज कंपनी सिटी रिसर्च की वो रिपोर्ट जिसमें उसने एवेन्यू सुपरमार्ट में सेल की रेटिंग को बरकरार रखा है. यही नहीं सिटी ने 'सेल' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 3,100 रुपये प्रति शेयर का तय किया है.
सिटी रिसर्च के अनुसार छोटे शहरों में स्टोर की धीमी ग्रोथ के कारण तीसरी तिमाही नतीजे कमजोर रह सकते हैं. इसके मुताबिक छोटे शहरों में नए स्टोर खोलने और वहां सस्ते प्रोडक्ट बेचने से कंपनी के प्रति वर्ग फुट रेवेन्यु में कमी आई है.
मंगलवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा कि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में उसकी आय सालाना आधार पर 17.2% बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गई है. 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी स्टोर्स की कुल संख्या 341 है.
ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 11 ने 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, 6 ने 'होल्ड' और 8 ने 'बिकवाली का सुझाव दिया है. एनालिस्ट के मुताबिक, शेयर का 12-महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 0.8% अपसाइड का है.