DRPPL ने दोहराई धारावी के विकास की प्रतिबद्धता; बिजनेसेज को SGST में मिलेगी 5 साल की छूट, परिवारों को मिलेंगे 350 स्क्वायर फीट के घर

धारावी रीडेवलपमेंट की योजना में ना केवल रेसिडेंशियल यूनिट्स को शामिल किया गया है, बल्कि इसमें कम्युनिटी हॉल्स, पब्लिक गार्डन, डिसपेंसरीज, डे केयर सेंटर्स, स्कूल और हॉस्पिटल भी शामिल हैं.

Source: Reuters

DRPPL (Dharavi Redevelopment Project Private Limited) ने धारावी के विकास के लिए अपनी अटल प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया है.

अदाणी ग्रुप के महाराष्ट्र सरकार के साथ वेंचर में बनाई गई DRPPL ने बताया कि धारावी के सभी पात्र परिवारों को धारावी के अंदर ही 350 स्कवायर फीट का घर दिया जाएगा, जिसके लिए किसी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा.

ये मुंबई के किसी अन्य स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में दिए जाने वाले घरों से 17% ज्यादा क्षेत्रफल है. यहां तक कि जो लोग घर पाने के पात्र भी नहीं हैं, उन्हें भी सरकार की नीतियों के हिसाब से मुंबई में घर उपलब्ध करवाया जाएगा.

इसके साथ-साथ इलाके में खुलने वाले बिजनेसेज को भी टैक्स में छूट मिलेगी.

रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए धारावी के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने की कोशिश है. ताकि उन्हें एक सम्मानजनक और आरामदायक जीवन मिल सके.

बिजनेसेज को SGST में 5 साल की छूट

इतना ही नहीं, धारावी के मौजूदा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी सरकार की नीतियों के हिसाब से जगह दी जाएगी. साथ ही इस इलाके में विकसित होने वाले बिजनेसेज को 5 साल के लिए SGST से छूट दी गई है. इस कवायद का मकसद धारावी के समुदाय में स्थानीय बिजनेसेज और उद्यमियों को मदद कर आर्थिक तरक्की को तेज करना है.

ग्लोबल लेवल पर प्लानिंग

नई धारावी का विजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, जिसकी प्लानिंग वैश्विक स्तर के प्लानर्स और आर्किटेक्ट्स ने की है.

योजना में ना केवल रेसिडेंशियल यूनिट्स को शामिल किया गया है, बल्कि इसमें कम्युनिटी हॉल्स, पब्लिक गार्डन, डिसपेंसरीज, डे केयर सेंटर्स, स्कूल और हॉस्पिटल भी शामिल हैं. साथ ही एक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सुविधा की भी योजना है.

राजनीतिकरण नहीं किया जाए

धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (DRPPL) का ये भी कहना है कि अफसोस की बात है कि रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा. विशेष रूप से कुछ लोगों ने निहित राजनीतिक स्वार्थ की वजह से कई इलाकों में इस जरूरी सर्वे को बाधित किया. हालांकि कई लोकल लोगों ने सर्वे की प्रक्रिया का समर्थन किया.

DRPPL का मानना ​​है कि धारावी के रीडेवलपमेंट का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, इसे मुंबई और देश की भलाई के लिए एक सामूहिक प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए. DRPPL इस प्रक्रिया के तहत लोगों से बात करने, उनकी उलझनें दूर करने और हर कदम पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: धारावी के लोगों को बेहतर जीवन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी: एकनाथ शिंदे

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, इन शेयरों पर आज रखें नजर
2 मुंबई रियल एस्टेट की बदलती तस्वीर, नए इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से शहर रहने के लिए बनेगा और बेहतर
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण