गौतम अदाणी के 62वें जन्मदिन पर अदाणी फाउंडेशन ने चलाया देश भर में ब्लड डोनेशन अभियान; 25,000 यूनिट से ज्यादा हुआ कलेक्शन

ये अभियान 21 राज्यों के 152 शहरों में चलाया गया. फाउंडेशन की तरफ से पिछले 5 साल में देशभर में 370 कैंप लगाए गए हैं.

Photo: NDTV Profit Hindi

अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने गौतम अदाणी के जन्मदिन के मौके पर 24 जून को एक देशव्यापी रक्तदान अभियान (Blood Donation Campaign) का आयोजन किया. ये अभियान 21 राज्यों के 152 शहरों में चलाया गया.

अदाणी हेल्थकेयर टीम के गाइडेंस में हुए इस कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. लोगों ने अभियान के तहत कुल 25,282 यूनिट ब्लड का डोनेशन किया.

73,500 मरीजों को पहुंचाया जाएगा लाभ

इससे कुल 73,500 मरीजों को ब्लड के अलग-अलग कंपोनेंट से लाभ पहुंचाया जा सकता है. इसमें पूरा ब्लड, PCV, प्लैटेलेट्स कंसन्ट्रेट्स, प्लाज्मा, FFP, क्रायोप्रिसिपिटेट और एल्बुमिन शामिल हैं.

इस साल का कलेक्शन पिछले साल से ज्यादा रहा. पिछले साल 20,621 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया था. बता दें फाउंडेशन की तरफ से पिछले 5 साल में देशभर में 370 कैंप लगाए गए हैं.

Photo: Adani Foundation
Photo: Adani Foundation

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीति अदाणी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, ‘मैं इस पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए अदाणी परिवार के हर सदस्य को धन्यवाद देना चाहती हूं. साल दर साल उनकी प्रतिबद्धता ना केवल उनका दयाभाव दर्शाता है, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करने में हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को भी दिखता है.

Photo: Adani Foundation
Photo: Adani Foundation

 रेड क्रॉस और सरकारी अस्पतालों के साथ चलाया गया अभियान

ये अभियान रेड क्रॉस और सरकारी अस्पतालों के साथ पार्टनरशिप में चलाया गया था. इस टीम में 2,000 डॉक्टर्स, पैरामैडिक्स, डेटा ऑपरेटर्स और स्टॉफ के सदस्य शामिल थे. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया है.

Photo: Adani Foundation
Photo: Adani Foundation

2011 से अदाणी फाउंडेशन गौतम अदाणी के जन्मदिन पर एक एनुअल ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन कर रहा है. अपने इनीशिटिव्स के जरिए फाउंडेशन अहम चुनौतियों से निपटने और कम्युनिटीज के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए प्रतिबद्ध है.

1996 से सक्रिय है अदाणी फाउंडेशन

1996 से अदाणी फाउंडेशन पूरे भारत में अपने सामाजिक कार्यों में सक्रिय है. संगठन बच्चों, महिलाओं, युवाओं और वंचित तबके के लोगों के जीवन को सुधारने में लगा हुआ है. अदाणी फाउंडेशन फिलहाल 19 राज्यों के 6,769 गांव में ऑपरेट कर रहा है. कुल मिलाकर संगठन ने 91 लाख जिंदगियों पर सकारात्मक असर डाला है.

Also Read: Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: अदाणी फाउंडेशन समाज में ला रहा है बदलाव, ये हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता है: गौतम अदाणी

जरूर पढ़ें
1 NDTV Infrashakti Awards में बोले प्रणव अदाणी- 'तरक्की का आधार है इंफ्रा, सरकार का जोरदार फोकस'
2 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: अदाणी फाउंडेशन समाज में ला रहा है बदलाव, ये हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता है: गौतम अदाणी
3 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: अदाणी ग्रुप की बड़ी उपलब्धि, NDTV नेटवर्क के ग्लोबल ट्रैफिक में तेज उछाल, नेक्स्ट-जेन डिजिटल इंफ्रा में किया निवेश
4 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस जुटाएगी 12,500 करोड़ रुपये, बोर्ड ने दी मंजूरी