गौतम अदाणी, राजेश अदाणी ने अदाणी पावर के 8,638 करोड़ रुपये के शेयर छुड़ाए

नवंबर 2019 से ट्रस्ट ने 254 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 7.07 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं. इसने आखिरी बार 5 सितंबर, 2023 को गिरवी रखे गए 25 करोड़ शेयरों को छुड़ा

Source: Company Website

SB अदाणी फैमिली ट्रस्ट की ओर से गौतम अदाणी और राजेश अदाणी ने अदाणी पावर लिमिटेड के अपने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया है.

बुधवार को BSE इनसाइडर ट्रेडिंग के आंकड़ों के मुताबकि, कंपनी के प्रोमोटर्स ने 7 मई को 8,638 करोड़ रुपये मूल्य के गिरवी रखे 14.87 करोड़ शेयरों को छुड़ा लिया. 30 मार्च, 2020 को ट्रस्ट ने 37.52 करोड़ रुपये मूल्य के 1.40 करोड़ शेयरों को गिरवी रखा था.

नवंबर 2019 से ट्रस्ट ने 254 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 7.07 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं. इसने आखिरी बार 5 सितंबर, 2023 को गिरवी रखे गए 25 करोड़ शेयरों को छुड़ाया था.

Also Read: Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा

अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 30.47% की ग्रोथ के साथ 13,363.69 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में ये 10,242.06 करोड़ रुपये थी. अदाणी पावर ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अपने मौजूदा 600-मेगावाट प्लांट में 2x800 मेगावाट अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट विस्तार परियोजना को डेवलप करना शुरू कर दिया है.

जरूर पढ़ें
1 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
2 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
3 Lok Sabha Elections: गौतम अदाणी ने परिवार के साथ अहमदाबाद में डाला वोट, कहा- 'भारत का भविष्य गढ़ने के लिए डालें वोट'
4 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
5 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ