Assam 2.0 Investment Summit: गौतम अदाणी ने किया असम में ₹50,000 करोड़ के निवेश का ऐलान, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

उन्होंने कहा कि इस तरह के निवेश सम्मेलनों ने पिछले 20 वर्षों में अपनी अपेक्षाओं से कहीं अधिक सफलता प्राप्त की है.

दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. मंगलवार को असम इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने असम के विकास में अहम योगदान देने का वादा किया.

गौतम अदाणी ने अदाणी ग्रुप की ओर से असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जो कि एयरपोर्ट्स, एयरोसिटी, सिटी गैस और सड़क परियोजनाओं पर केंद्रित होगा. ये निवेश रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा.

गुजरात से शुरुआत, अब राष्‍ट्रीय अभियान

गौतम अदाणी ने अपने भाषण में कहा, 'ये सफर 2003 में गुजरात के पुनर्जागरण से शुरू हुआ था. जो एक छोटी सी चिंगारी थी, वो आज एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुकी है.'

उन्होंने कहा कि इस तरह के निवेश सम्मेलनों (Investment Summits) ने पिछले 20 वर्षों में अपनी अपेक्षाओं से कहीं अधिक सफलता प्राप्त की है.

उन्‍होंने कहा, 'हम असम को देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी के विजन से प्रेरित

गौतम अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन की सराहना करते हुए कहा, 'देश में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का जो विकास हो रहा है, वो प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व का ही परिणाम है. उनके विजन से प्रेरित होकर अदाणी समूह असम के विकास में अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ भागीदारी करेगा.'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही एडवांटेज असम 2.0 इन्‍वेस्‍टमेंट और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर समिट (Advantage Assam 2.0 Investment and Infrastructure Summit 2025) का उद्घाटन किया.

असम में अदाणी ग्रुप का संभावित प्‍लान 

अदाणी ग्रुप का निवेश असम के बुनियादी ढांचे के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इस निवेश के अंतर्गत बड़े प्रोजेक्‍ट्स पूरे किए जा सकते हैं.

  • एयरपोर्ट्स का विस्तार और आधुनिक एयरोसिटी का निर्माण

  • सिटी गैस नेटवर्क से स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति

  • सड़क परियोजनाओं के माध्यम से राज्य के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को सशक्त बनाना

असम के आर्थिक विकास में योगदान

अदाणी ग्रुप का ये निवेश न केवल असम की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा करेगा. अदाणी समूह के इस निवेश से असम के औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेंगी, जिससे राज्य का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. अदाणी ग्रुप के इस ऐलान को राज्य के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है.

Also Read: MP इन्वेस्टर्स समिट: गौतम अदाणी ने बताया राज्य के लिए मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान, ₹1.10 लाख करोड़ का होगा निवेश