Adani Enterprises 32nd AGM: कोई भी चुनौती अदाणी ग्रुप की नींव को कमजोर नहीं कर सकती, शॉर्ट सेलर के हमले पर बोले गौतम अदाणी

Gautam Adani on Short Seller: गौतम अदाणी ने पिछले साल विदेशी शॉर्ट-सेलर के उन झूठे आरोपों का जिक्र किया, जिनसे कंपनी जूझते हुए उभर कर और मजबूती से सामने आई.

Source: Adani Ent. AGM

Adani Enterprises 32nd AGM: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा कि कोई भी चुनौती उनकी मजबूती को कमजोर नहीं कर सकती.

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन ने पिछले साल विदेशी शॉर्ट-सेलर के उन झूठे आरोपों का जिक्र किया, जिनसे कंपनी जूझते हुए उभर कर और मजबूती से सामने आई. इस मामले में अदाणी ग्रुप की ईमानदारी पर देश की सर्वोच्‍च अदालत की भी मुहर लग चुकी है.

गौतम अदाणी ने कहा कि शॉर्ट सेलर के हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'अदाणी ग्रुप ने न सिर्फ इस तूफान का सामना किया बल्कि और मजबूत बनकर उभरा. ये साबित करता है कि कोई भी चुनौती हमारी मूलभूत मजबूती को कमजोर नहीं कर सकती.'

सफलता का असली पैमाना विपरीत परिस्थितियों में मजबूती से खड़े रहने की क्षमता है.
गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप

उन्होंने कहा, 'पिछले साल हमने जो दृढ़ता दिखाई, वो बेमिसाल थी. अदाणी ग्रुप ने विदेशी शॉर्ट-सेलर्स द्वारा ईमानदारी और प्रतिष्ठा पर हमलों का मुकाबला किया. हमने साबित कर दिया कि कोई भी चुनौती अदाणी ग्रुप की नींव को कमजोर नहीं कर सकती.'

दोहरी चुनौती से उबरा अदाणी ग्रुप

AGM में शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने कहा, 'पिछले साल अदाणी ग्रुप को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ा. शॉर्ट-सेलर का हमला दोतरफा था. एक तरफ गलत सूचनाएं फैलाई जा रहीं थीं, दूसरी तरफ एक महत्वपूर्ण फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के दौरान राजनीतिक आरोप लगाए गए.' अदाणी ग्रुप इस दोहरी चुनौती से उबरा और कुछ ही समय में कई माइलस्‍टोन सेट किए.

निवेशकों का भरोसा सबसे ऊपर

गौतम अदाणी ने कहा, 'शॉर्ट सेलर की तरफ से हमला तब किया गया जब हम फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ला रहे थे. शॉर्ट-सेलर का हमला अदाणी ग्रुप को बदनाम करने, नुकसान पहुंचाने, और हमारे मार्केट वैल्यू को कम करने के लिए तैयार किया गया था. इस हमले को मीडिया के एक वर्ग ने आगे बढ़ाया था.'

शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि अदाणी ग्रुप अपने निवेशकों के भरोसे और उनके हितों को सर्वोपरि रखता है. इन आरोपों की जांच के बीच, अदाणी समूह ने FPO के माध्यम से जुटाए गए 20,000 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस कर दिए.

उन्होंने कहा कि अब तक के सबसे बड़े FPO के जरिए 20,000 करोड़ जुटाने के बावजूद, हमने पैसों को लौटाने का फैसला किया. FPO की आय लौटाने का फैसला हमारे निवेशकों के प्रति समर्पण को दर्शाता है.

Also Read: Adani Enterprises 32nd AGM: चेयरमैन गौतम अदाणी बोले- हम पहले से बेहद मजबूत, हमारा सर्वश्रेष्‍ठ आना बाकी है और हम करके दिखाएंगे

जरूर पढ़ें
1 Gautam Adani Birthday Special: बाकी उद्योगपतियों से कितने अलग हैं गौतम अदाणी, किन खूबियों ने बनाया निवेशकों का चहेता?
2 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: गौतम अदाणी का शेयरधारकों को संबोधन - ग्रुप का FY24 में जोरदार प्रदर्शन, भविष्य में और बड़े लक्ष्यों का भरोसा
3 Adani Enterprises 32nd AGM: चेयरमैन गौतम अदाणी बोले- हम पहले से बेहद मजबूत, हमारा सर्वश्रेष्‍ठ आना बाकी है और हम करके दिखाएंगे